Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta के छक्के छुड़ाने आ गई Maruti की नई Fronx, ब्रांडेड फीचर्स...

Creta के छक्के छुड़ाने आ गई Maruti की नई Fronx, ब्रांडेड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ जानिए कीमत

New Maruti Suzuki Fronx: Creta के छक्के छुड़ाने आ गई Maruti की नई Fronx, ब्रांडेड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ जानिए कीमत, ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने भारत में नई फ्रॉन्क्स एसयूवी लॉन्च कर दी है जो बलेनो हेचबेक पर आधारित है। लॉन्चिंग के बाद से ही यह देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बन गई है।

यह भी पढ़ें :-Tata की चीते जैसी रफ़्तार वाली Tata Sumo आ रही नए अवतार में, दमदार इंजन से Bolero को मार्केट से भागना पड़ेंगा उल्टे पैर

New Maruti Suzuki Fronx 2023 packed with branded features

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई मारुती की fronx कार, नई मारुति फ्रोंक्स 2023 यह कंपनी की एक आकर्षक दिखने वाली एसयूवी है। कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर को डुअल टोन थीम से सजाया है। लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रोम इंटीरियर डोर हैंडल, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, अपडेट्स, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए है।

New Maruti Suzuki Fronx 2023 Powerful Powerful Engine

हम आपको बता दे की नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक (100PS/148Nm) के साथ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और Baleno से उधार लिया गया 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल यूनिट (90PS/113Nm) शामिल है। है। पहले इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि दूसरे इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Creta के छक्के छुड़ाने आ गई Maruti की नई Fronx, ब्रांडेड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ जानिए कीमत

New Maruti Suzuki Fronx 2023 tremendous mileage

मार्केट में आते ही मचाया तहलका हम आपको बता दे की नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स Maruti Suzuki Fronx जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. फ्रोंक्स मारुति बलेनो के डिजाइन पर आधारित क्रॉसओवर एसयूवी है जिसका साइज बलेनो की तुलना में बड़ा रखा गया है. इसके केबिन में बलेनो से ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट मिलता है. फ्रोंक्स एक किलो सीएनजी में 28.51 की माइलेज देती है. वहीं पेट्रोल में इसकी माइलेज 22.89kmpl है.

यह भी पढ़ें :-Tata Punch को मुँह तोड़ जवाब देगी नई Maruti Swift, दमदार इंजन के साथ 35 km का मिलेंगा जबरदस्त माइलेज

New Maruti Suzuki Fronx 2023, see its price

Creta के छक्के छुड़ाने आ गई Maruti की नई Fronx, ब्रांडेड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ जानिए कीमत, कीमत की अगर बात करे तो आपको बता दे मारुती कंपनी के इस Maruti Suzuki Fronx की शुरुआती इनकी कीमत 8.41 लाख रुपये और 9.27 लाख रुपये तय की गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। वहीं टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। Maruti Suzuki Fronx को कुल चार वैरिएंट- Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha में उपलब्ध किया गया है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular