Creta की बादशाहत ख़त्म कर देगा XUV300 का कंटाप लुक, दनादन फीचर्स और दमदार इंजन से मचायेंगी भौकाल, देखिए कीमत, मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आ रही ये सबसे अच्छी कार ,वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी नई कार Mahindra XUV300 को पेश करने वाली है। Mahindra XUV300 तो अभी मार्केट में उपलब्ध है पर इस कार को कंपनी सनरूफ के साथ मार्केट में पेश करने वाली है। इस गाड़ी की एंट्री से बहुत सी गाड़ियों को दिक्कत हो जायेंगी।
यह भी पढ़ें :-Hyundai Exter की बोलतीबंद करने आई Tata की महारानी Punch iCNG, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में मचाया हाहाकार
Powerful engine will be available in Mahindra XUV300 Facelift

अब होंगे आपके और आपके फॅमिली के पुरे क्यू की आ रही कम कीमत में अच्छी कार ,इस SUV के इंजन में तो कुछ खास बदलाव आपको देखने नहीं मिल सकता है. इसमें पहले की ही तरह 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि 110hp और 131hp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आएगी, जो कि 117hp की पावर जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन भी पहले जैसा ही होने की उम्मीद है, हालांकि कंपनी AMT की जगह टॉर्क-कन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकती है. यह बहुत ही खास गाड़ी आपके लिए हो सकती है।
Luxury features to be found in Mahindra XUV300 Facelift

Creta की बादशाहत ख़त्म कर देगा XUV300 का कंटाप लुक, दनादन फीचर्स और दमदार इंजन से मचायेंगी भौकाल, देखिए कीमत
हम आपको बता दे की इस कार में आपको फीचर्स की तो कोई कमी नहीं देखने मिलने वाली है। इसमें बेहतर डैशबोर्ड और शानदार इंटीरियर के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स समेत अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स समेत और भी जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन दमदार फीचर्स के साथ यह मार्केट में बहुत जल्द ही एंट्री करने वाली है।
यह भी पढ़ें :-Hero की अपनी स्पोर्टी बाइक Karizma नए अवतार में देंगी दस्तक, दमदार इंजन और कंटाप लुक से Yamaha R15 का फोड़ेंगी भांडा

Mahindra XUV300 Facelift Market Entry
Creta की बादशाहत ख़त्म कर देगा XUV300 का कंटाप लुक, दनादन फीचर्स और दमदार इंजन से मचायेंगी भौकाल, देखिए कीमत ,इस कार की मार्केट में जल्द ही एंट्री होने वाली है। बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी कारों को टक्कर देती है. मौजूदा मॉडल की कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू होती है. फीचर्स में बदलाव से इस कार की कीमत में भी बदलाव देखने मिल सकता है।