Advertisment

Creta को चकनाचूर कर देंगी Honda की कंटाप SUV, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत

New Update
Creta को चकनाचूर कर देंगी Honda की कंटाप SUV, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Creta को चकनाचूर कर देंगी Honda की कंटाप SUV, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत। भारतीय ऑटोसेक्टर में एकतरफा राज करने वाली देश के वाहन बाजार की सबसे मशहूर कम्पनी Honda ने भारतीय बाजार में हौंडा की कंपनी ने अपनी नई कार Honda Elevate को मार्केट में पेश किया गया है। जिसमे कंपनी द्वारा काफी दमदार इंजन और एडवांस तकनीक वाले प्रीमियम फीचर्स दिए गये है आपको बता दे इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन से होगा। तो आइए जानते हैं इस नई Honda Elevate एसयूवी के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Advertisment

New Honda Elevate SUV का कंटाप लुक

publive-image

यह भी पढ़िए:-मुर्गी पालन छोड़ शुरू कर इस पक्षी का पालन, कम समय में होंगी अंधाधुंध कमाई, जानिए इसकी विशेष खुबिया और पालन का तरीका

Advertisment

अगर बात की जाये इस नई Honda Elevate SUV के कंटाप लुक की तो जानकारी के मुताबिक आपको बता दे हौंडा ने अपनी इस कार में मेन मैक्जिमम मशीन मिनिमम डिजाइन पर एलिवेट में टॉपक्लास व्हीलबेस के साथ स्पेस वाला इंटीरियर केबिन ,नी रूम और लेगरूम दिया गया है। साथ ही होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 458 लीटर का कार्गो स्पेस है।जो इसके लुक में चार चाँद लगा देता है।

New Honda Elevate SUV के प्रीमियम फीचर्स

publive-image
Advertisment

New Honda Elevate मे मिलने वाले आधुनिक तकनीक वाले प्रीमियम फीचर्स की तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, ग्रिल पर मोटी क्रोम, 17-इंच के पहिये, कनेक्टेड ऑयल लाइट्स, फॉक्स स्किड प्लेट, 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट के साथ लेन वॉच कैमरा ,रियल पार्किंग कैमरा और ADAS जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

New Honda Elevate SUV का पावरफुल इंजन और माइलेज

publive-image

New Honda Elevate SUV में मिलने वाले पावरफुल इंजन की अगर बात की जाये तो इसमें 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 89bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर माइलेज की बात करें तो होंडा एलिवेट पेट्रोल वैरिएंट के लिए 15.31 किमी/लीटर और पेट्रोल सीवीटी के लिए 16.92 किमी/लीटर का माइलेज देगी।

New Honda Elevate SUV की जानिए कीमत

publive-image

Creta को चकनाचूर कर देंगी Honda की कंटाप SUV, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत

New Honda Elevate SUV के कीमत की यदि बात की जाये तो आपको बता दे जानकारी के मुताबिक यह कार आपको 13.20 लाख रूपये एक्स शोरूम में मिलने वाली है ,जिनकी कीमतें अलग-अलग होती हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो होंडा एलिवेट एसयूवी रेडिएंट रेड मेटालिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटालिक और मेट्रोइड ग्रे मेटालिक में उपलब्ध है।

Advertisment
Latest Stories