Friday, September 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta को चखना चूर कर देंगा Mahindra XUV100 का धमाकेदार लुक, ताबड़तोड़...

Creta को चखना चूर कर देंगा Mahindra XUV100 का धमाकेदार लुक, ताबड़तोड़ इंजन और फाडू फीचर्स से बनेंगी मार्केट की महारानी

Creta को चखना चूर कर देंगा Mahindra XUV100 का धमाकेदार लुक, ताबड़तोड़ इंजन और फाडू फीचर्स से बनेंगी मार्केट की महारानी महिंद्रा ने मार्केट में बहुत सी नई नई कार मार्केट में पेश की है. नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक टेस्टिंग म्यूल को देखा गया. हालांकि इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह एक नई माइक्रो एसयूवी होगी. कंपनी इसे KUV100 मिनी SUV के रिप्लेसमेंट के रूप में ला सकती है, जिसे अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था. कुछ अफवाहों के मुताबिक इस नई छोटी एसयूवी का नाम Mahindra XUV100 हो सकता है. इस कार का आपको नया रूप देखने मिल सकता है। साथ ही इस कार में आपको दमदार फीचर्स भी देखने मिल सकते है।

यह भी पढ़िए- Pulsar का मटकना भुला देंगी Hero Xtreme, कंटाप लुक और झनान फीचर्स से बनेंगी मार्केट की शहजादी

Creta को चखना चूर कर देंगा Mahindra XUV100 का धमाकेदार लुक, ताबड़तोड़ इंजन और फाडू फीचर्स से बनेंगी मार्केट की महारानी

Mahindra XUV100 में मिलता है दमदार शक्तिशाली इंजन

Mahindra की इस नई suv को दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश किया जायेंगा। अभी इस एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जबकि इसके हाई ट्रिम्स में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लैस किया जा सकता है. साथ ही इस गाड़ी में आपको दमदार माइलेज मिलने वाला है।

Creta को चखना चूर कर देंगा Mahindra XUV100 का धमाकेदार लुक, ताबड़तोड़ इंजन और फाडू फीचर्स से बनेंगी मार्केट की महारानी

Mahindra XUV100 की कीमत

Mahindra XUV100 की कीमत की अभी जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है की इस कार को 7 लाख के आस पास पेश किया जा सकता है। अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़िए- लड़कियों को मदहोश करेंगा Vivo का रापचिक स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी बोलेंगा ” वाट लग गयी “

Mahindra XUV100 का मुकाबला

इस नई सब को महिंद्रा अपने प्रोडक्ट लाइनअप में XUV300 के नीचे रखेगी, इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जल्द आने वाली हुंडई एक्सटर से होगा. पंच फिलहाल सेगमेंट लीडर है और फ्रोंक्स को भी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular