Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta को चखना चूर कर देंगा Maruti WagonR का रापचिक मॉडल, 40...

Creta को चखना चूर कर देंगा Maruti WagonR का रापचिक मॉडल, 40 Kmpl के माइलेज के साथ देखे झनझनाते फीचर्स

Creta को चखना चूर कर देंगा Maruti WagonR का रापचिक मॉडल, 40 Kmpl के माइलेज के साथ देखे झनझनाते फीचर्स भारत में मारुति सुजुकी हैचबैक सेगमेंट की किंग है। इस सेगमेंट में इस से टकराने की हिम्मत कोई भी कंपनी नहीं कर सकता। इसमें आने वाली वैगनआर को लोगों द्वारा काफी प्यार मिलता है। रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसके 7 सीटर मॉडल को लॉन्च करने वाली है। 2023 में हुए इंडोनेशिया मोटर शो में उसको पेश किया गया था और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारत में भी देखा गया है।

यह भी पढ़िए-मार्केट में तांडव मचा देंगा Maruti Eeco का झन्नाटेदार लुक, 27 Kmpl के शानदार माइलेज और आतंकी फीचर्स से Innova हो जाएँगी टॉय टॉय…

Maruti WagonR कब तक होगी लॉच

image 114

भारत में इसे देखने के बाद इसके लॉन्चिंग की खबरें काफी तेज हो गई है। मारुति से जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। सुजुकी जापान में एक ऐसा ही मॉडल सोलियो नाम से बेचती है। उम्मीद है कि यह इसका एक इंडियन वर्जन होने वाला है।

Creta को चखना चूर कर देंगा Maruti WagonR का रापचिक मॉडल, 40 Kmpl के माइलेज के साथ देखे झनझनाते फीचर्स

यह भी पढ़िए-Punch का चखना चूर कर देंगा Swift का स्पोर्टी लुक, 35 Kmpl के शानदार माइलेज और कंटाप फीचर्स के साथ देखे कीमत

जानिए Maruti WagonR के इंजन के बारे में

image 115

ऐसे में इसके तीसरे रो में सिर्फ बच्चों को ही बैठाया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 1.0 और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके सीएनजी वैरीअंट को लांच किया जाएगा या नहीं इस पर कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Maruti WagonR  में मिलते है झनझनाते फीचर्स

image 1002

नई 7 सीटर मारुति वैगन आर को कंपनी अर्टिगा के प्लेटफार्म पर ही डिजाइन कर सकती है। इसमें नया फ्रंट बंपर, ग्रील, हेडलैंप, रियर बंपर और टेल लाइट दिया जाएगा। फिलहाल इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा है और इस दौरान इसमें एलॉय व्हील्स को देखा जा सकता है। कंपनी इसके इंटीरियर को भी कंपनी शानदार बनाने वाली है। इसमें बैठकर आम आदमी को प्रीमियम फील आने वाला है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular