Creta को दिन में तारे दिखाने आई KIA Seltos Facelift, दमदार फीचर्स देख आप भी दौड़े चले जाओंगे यह प्रीमियम कार खरीदने. मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई ये सबसे अच्छी कार ,ऑटोसेक्टर में राज करने KIA ने अपनी कार मार्केट में पेश की है। जिसका नाम KIA Seltos Facelift है। इस नई कार में कई वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है। KIA Seltos Facelift की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें :-Bajaj Pulsar के उड़ते पंख को हलाल करने स्पोर्टी लुक में आई TVS Apache, शक्तिशाली इंजन से मार्केट में मचाया भौकाल
Powerful engines are available in KIA Seltos Facelift

हम आपको बता दे की इससे अच्छी कार आपको मार्केट में नहीं मिलेगी ,KIA Seltos Facelift में दमदार इंजन दिया गया है। इस मिड साइज एसयूवी में कुल 3 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.5 लीटर डीजल और एक 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160PS की पावर और 253 Nm टॉर्क के साथ सेगमेंट में अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन है. 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल इंजन (115bhp/253Nm) और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) पावर के साथ आता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.
Creta को दिन में तारे दिखाने आई KIA Seltos Facelift, दमदार फीचर्स देख आप भी दौड़े चले जाओंगे यह प्रीमियम कार खरीदने

KIA Seltos Facelift gets sunroof
मार्केट में आते ही मचाया तहलका KIA Seltos Facelift में कई प्रीमियम फीचर्स देखने मिलते है। इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे एडजस्टेबल पावर ड्रिवन ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ एंबियट मूड लाइटिंग, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, बोस साउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है।
यह भी पढ़ें :-KTM Duke को कड़ी टक्कर देने नए लुक में Yamaha R15 ने मारी एंट्री, किलर लुक से कॉलेज के युवाओ को बना रही दीवाना
KIA Seltos Facelift Price

Creta को दिन में तारे दिखाने आई KIA Seltos Facelift, फीचर्स में बदलाव होने से इस कार की कीमत में भी बदलाव किया गया है। नई KIA Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 19.80 लाख रुपये जाती है. सेल्टोस एक्स-लाइन टॉप-स्पेक वेरिएंट तकरीबन 20,000 रुपये महंगी है और इसकी कीमत 20.00 लाख रुपये तय की गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.