Advertisment

Creta को दिन में तारे दिखाने आई Toyota की मिनी Fortuner, लक्ज़री फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखिए कीमत

New Update

Toyota urban cruiser Hyryder: Creta को दिन में तारे दिखाने आई Toyota की मिनी Fortuner, लक्ज़री फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखिए कीमत। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में आये दिनो सबसे ज्यादा अब CNG कार देखने मिल रही है।भारतीय ऑटोसेक्ट में मशहूर फोरवीलर वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी लक्ज़री कारो से अपना एकतरफा दबदबा बना रखा है। बता दें कि Toyota ने अपनी Toyota urban cruiser Hyryder लॉन्च की कर दी है। यह एसयूवी mini fortuner जैसी दिखती है। साथ ही, यह सेगमेंट की एकमात्र कार है जो AWD सिस्टम के साथ आती है। तो आइये जानते है इसके बारे मे……

Advertisment

Toyota urban cruiser Hyryder में मिलने वाले लक्ज़री फीचर्स

publive-image

यह भी पढ़िए:-अनोखा जुगाड़ भिड़ाकर शख्स ने कांच की बोतलों से बना दिया घर, जुगाड़ देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी हो गए हैरान

Advertisment

Toyota urban cruiser Hyryder के आधुनीक तकनीक द्वारा लेंस प्रीमियम फीचर्स की अगत बात करे तो Toyota ने अपनी इस शानदार कार में 9 inch touchscreen infotainment, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन। इसमें और भी कई फीचर्स उपलब्ध हैं जो आपकी ड्राइविंग को एक अलग ही लेवल प्रदान करता है।

Toyota urban cruiser Hyryder के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

publive-image
Advertisment

Toyota की इस दमदार Toyota urban cruiser Hyryder कार के सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करे तो इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम वाहन स्थिरता नियंत्रण, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सुरक्षा फीचर हैं। जो आपकी ड्राइविंग को काफी सुरक्षित बनाता है।

Toyota urban cruiser Hyryder का शक्तिशाली इजंन और माइलेज

publive-image

Toyota urban cruiser Hyryder CNG में शक्तिशाली इंजन पावर की अगर बात करे तो इंजन मैकेनिज्म या एक्सटीरियर आदि में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर K-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड में यह इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह Toyota urban cruiser Hyryder CNG कार 26.6 प्रति किलोग्राम तक का जबरदस्त माइलेज देती है।

Toyota urban cruiser Hyryder के कीमत की डिटेल

publive-image

Creta को दिन में तारे दिखाने आई Toyota की मिनी Fortuner, लक्ज़री फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखिए कीमत

Toyota urban cruiser Hyryder कार के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12 लाख 56 हजार रुपये है, ऑन-रोड कीमत 19 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। आपको बता दे इसका लुक काफी हद तक फॉर्च्यूनर जैसा दिखता है, इसीलिए लोग इसे मिनी फॉर्च्यूनर भी कहते हैं।वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला  हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से है।

Advertisment
Latest Stories