Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta को मटकना भुला देगी Maruti WagonR, 34kmpl के तगड़े माइलेज और ब्रांडेड...

Creta को मटकना भुला देगी Maruti WagonR, 34kmpl के तगड़े माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Creta को मटकना भुला देगी Maruti WagonR, 34kmpl के तगड़े माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखिए कीमत, एक फैमिली कार के तौर पर काफी सालों से भारतीय कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई इस कार ने बड़े स्तर पर लोगों को अपनी परफॉरमेंस से सभी हैरान किया है, कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारत में WagonR हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है।

यह भी पढ़ें :-Maruti Ertiga का जीना हराम कर देंगी नई Kia Carens, दमदार इंजन और ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Maruti Suzuki WagonR lens with branded features

मारुति Suzuki WagonR की आज भी इसकी उतनी ही डिमांड है जितनी की पहले हुआ करती थी। अभी , मारुति की इस गाड़ी में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कुछ समय पहले इसकी सुरक्षा का भी परीक्षण किया गया था। जिसमें इसे अच्छी रेटिंग मिली थी. मारुति सुजुकी वैगनआर के 2022 वेरिएंट में दो डुअल-टोन रंग विकल्प हैं – गैलेंट रेड और मैग्मा ग्रे। साथ ही नई वैगनआर में ब्लैक रूफ, ओआरवीएम और पिलर भी देखने को मिलेंगे। नई वैगनआर में 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 4-स्पीकर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Creta को मटकना भुला देगी Maruti WagonR, 34kmpl के तगड़े माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Maruti Suzuki WagonR extremely powerful engine

हम आपको बता दे की मारुति सुजुकी WagonR के दमदार इंजन के बारे में बताया जाये तो Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिलेगा। साथ ही ये 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :-Punch का घमंड चूर चूर कर देंगी Nissan Magnite, झमझमाते फीचर्स और चार्मिंग लुक लोगो को करेंगा हैरान

Maruti Suzuki WagonR great mileage

Creta को मटकना भुला देगी Maruti WagonR, 34kmpl के तगड़े माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखिए कीमत, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मारुति सुजुकी वैगनआर माइलेज के मामले में काफी अच्छी है. अपडेटेड इंजन के साथ-साथ मारुति ने नई वैगन आर में माइलेज भी बेहतर किया है।

मारुति सुजुकी कंपनी ने जानकारी दी है कि केवल पेट्रोल VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl का माइलेज देगा। वहीं,CNG वर्जन में 34.05 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलेगा। वहीं, 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स 24.43kpl का माइलेज देंगे।

Maruti Suzuki WagonR Price

हम आपको बता दे की नई मारुति सुजुकी WagonR की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular