Creta पर काल बनकर टूटेंगी Renault की 7 सीटर MPV, दमदार माइलेज और धाँसू एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत, भारतीय बाजार में यू तो सबसे सस्ती 7 सीटर कार मारुति सुजुकी ईको है, लेकिन रेनो ट्राइबर इनसे लुक और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर है। धाँसू एडवांस फीचर्स से Creta को दे रही टक्कर।
यह भी पढ़ें :-OnePlus के लिए आफत बना Vivo का 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और फीचर्स ने लड़कियों को बना डाला दीवाना
Renault Triber कार में आपको मिल रहा है काफी दमदार इंजन

फ्रांस की वाहन विनिर्माता कंपनी Renault ने देश की सबसे किफायती एमपीवी के रूप में प्रसिद्ध है,Renault Triber कार में आपको काफी दमदार इंजन दिया है जो की काफी शक्तिशाली है और यह 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो की काफी अच्छा है और यह इंजन 72 पीएस की पॉवर और 96 एनएम का टॉर्क को पैदा भी कर सकता है जो की काफी बढ़ी बात है साथ ही इस कार को चलाना भी काफी आसान है। रेनो ट्राइबर mileage का एआरएआई द्वारा दावा किया गया 18.2 से 19 किमी प्रति लीटर है।
Creta पर काल बनकर टूटेंगी Renault की 7 सीटर MPV, दमदार माइलेज और धाँसू एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत
Renault Triber में मिल रहे धाँसू एडवांस फीचर्स

हम आपको बता दे की Renault Triber कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,के साथ ही इसमें आपको हाइट एडजस्टमेंट के साथ 6-वे एडजस्टेबल और इसके आलावा भी आपको इसमें रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,जैसे कई फीचर को दहने को मिल सकते है जो की काफी दमदार है और साथ ही इसमें आपको कई सेफ्टी फीचर भी दिए जा रहे है।
यह भी पढ़ें :-Creta की बादशाहत खत्म कर देगी Nissan Magnite, दमदार माइलेज और लक्जरी लुक के साथ कीमत इतनी कम
Renault Triber कार की कीमत देखिए है बेहद कम

Creta पर काल बनकर टूटेंगी Renault की 7 सीटर MPV, दमदार माइलेज और धाँसू एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत, इस कार की कीमत 6.34 लाख रुपये से 8.74 लाख रुपये के बीच में रख सकती है और यह कीमत काफी काम है जिसे कोई भी आसानी के साथ में खरीद सकता है और साथ ही यह 7 सीटर वाली कार है जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।