Advertisment

CUET PG 2024: मार्च में होने जा रही सीयूईटी की परीक्षा, जाने कैसे होगी परीक्षा

author-image
By Pooja Sen
New Update
CUET PG 2024

CUET PG 2024: किसी भी स्टूडेंट को मानक प्राप्त कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सीयूईटी की परीक्षा पास करना होता है ∣ जहां 12 वी पास करने के बाद हायर स्टडीज में आवेदन करना पड़ता है ∣ वहीं पीजी के लिए भी इसी तरह से पीजी सीयूईटी परीक्षा पास करना होता है ∣ जिसकी परीक्षा मार्च 2024 में होने वाली है ∣ जिसमें करीब 4 लाख से ज्यादा आवेदन किए गए हैं ∣

Advertisment

यहां से पाएं परीक्षा डिटेल

सीयूईटी पीजी परीक्षा की अधिक जानकारी यहाँ से चेक करे

pgcuet. samarth. ac.in या cuet. nta. nic. in पर चेक कर सकते हैं ∣ यहां पर संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं ∣

Advertisment

एनटीए कराती है ये परीक्षा आयोजित

बता दे की सीयूईटी की परीक्षा एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है ∣ जिस परीक्षा के जरिये देश की सभी सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं ∣ इसके जरिए स्टूडेंट किसी भी परीक्षा से जुड़ सकते हैं ∣

ये भी पढ़िए: कर्नाटक के मंदिरों पर आखिर क्यों लग रहा है टैक्स, भाजपा ने इस पर दिया ये बड़ा बयान, क्या है चौथा टैक्स

Advertisment
publive-image

दोनों मोड पर होगी परीक्षा

एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह के अनुसार, सीयूईटी पीजी और यूजी दोनों की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगी।

4 लाख स्टूडेंट ने कराया है रजिस्ट्रेशन

बता दे कि इस साल सीयूईटी पीजी 2024 के लिए 10 फरवरी तक आवेदन करना था। जिसमें इस साल आवेदन करने वालों की संख्या 4.5 से 4.6 लाख हो है ∣

Advertisment
Latest Stories