Damoh News: दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में अचानक आई भारी बारिश के कारण किसानों की सैकड़ों क्विंटल मक्का फसल पानी में बह गई। किसान अपनी फसल लेकर कृषि मंडी पहुंचे थे, लेकिन अचानक आई बारिश इतनी तेज थी कि किसी के पास बचाव का कोई साधन जुटाने का समय नहीं था। मक्का के बहने से एक किसान की फसल दूसरे किसान के ढेर से मिल गई।
तेंदूखेड़ा ब्लॉक में मक्का का अधिक उत्पादन
तेंदूखेड़ा ब्लॉक में इस साल मक्का का उत्पादन बहुत ज्यादा हुआ है। दूर-दूर से किसान मक्का बेचने के लिए तेंदूखेड़ा कृषि मंडी आ रहे हैं। पिछले दिन भी हजारों क्विंटल मक्का बिक्री के लिए मंडी में आई थी। कई किसानों की मक्का बिक चुकी थी और कई ने खुले मैदान में बिक्री के लिए मक्का रखा हुआ था। तभी अचानक आई भारी बारिश के कारण सैकड़ों क्विंटल मक्का बहकर इधर-उधर फैल गई।
यह भी पढ़े- नशा और तंबाकू के खिलाफ पुलिस का अभियान, कोटपा एक्ट के तहत 38 लोगों पर कार्रवाई
किसानों को हुआ भारी नुकसान
रामदेही निवासी बाबलू घोसी ने बताया कि सोमवार को कई किसान मक्का लेकर आए थे और सभी ने अपने-अपने अलग-अलग ढेर लगाए थे। अचानक शुरू हुई बारिश में मक्का के ढेर बह गए। किसान शिवशंकर घोसी ने कहा कि अलग-अलग किसानों के ढेर थे, लेकिन भारी बारिश के कारण मक्का बहकर आपस में मिल गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना से किसानों में मायूसी और आक्रोश है, क्योंकि उनकी मेहनत से उगाई गई फसल इस आपदा में बह गई है, जिससे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।