DAP Khad Price List 2023: किसानों के चेहरे पर आई खुशी, डीएपी और यूरिया के रेट में आई भारी गिरावट, जानिए एक बोरी की कीमत, हम आपको बता दे की डीएपी और यूरिया खाद की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप किसान हैं और आप डीएपी या यूरिया खाद खरीदना चाहते हैं।
तो आने वाले समय में आपको इसके लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जैसा कि आप जानते हैं कि देश भर में उर्वरकों की कीमतें अलग-अलग होती हैं, आपको देश के हर राज्य में उर्वरकों की कीमतें एक जैसी नहीं देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें :-Poha Benefits: क्या आप जानते हैं कि नाश्ते में पोहा खाने से शरीर को मिलते हैं कितने सारे फायदे, जानिए फायदे
हम आपको बता दे की यही कारण है कि कहीं खाद ऊंचे दामों पर बेची जाती है तो कहीं कम दाम पर, लेकिन लगातार महंगाई के कारण खाद सबसे महंगे दामों पर बेची जा रही है, जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . फिलहाल हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि डीएपी या यूरिया खाद खरीदने के लिए आपको अपनी जेब कितनी ढीली करनी होगी।
DAP और यूरिया खाद के दाम बढ़े?

DAP Price : जैसे ही किसानों को खाद की जरूरत होती है तो खाद की मांग सबसे ज्यादा बढ़ जाती है और ऐसे में व्यापारी खाद के दाम सबसे ज्यादा बढ़ा देते हैं, क्योंकि जब बाजार में खाद की कमी पूरी नहीं होती है तो जो फर्टिलाइजर पास में स्टॉक भी पड़ा रहता है, उसे महंगे दामों पर भेजते हैं, जिससे किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल की तुलना में इस साल फॉस्फेट उर्वरकों की कीमतों में लगभग ₹151 प्रति व्यक्ति की बढ़ोतरी की है, इस साल किसानों को फॉस्फेट उर्वरक खरीदने के लिए अपनी जेब से प्रति बैग 425 रुपये तक चुकाने होंगे। गिर सकता है।
DAP UREA Khad Price: किसानों के चेहरे पर आई खुशी, डीएपी और यूरिया के रेट में आई भारी गिरावट, जानिए एक बोरी की कीमत
डीएपी खाद मूल्य सूची 2023? (सब्सिडी के साथ)
हम आपको बता दे की अगर आप डीएपी और यूरिया का मौजूदा रेट जानना चाहते हैं तो आपको बता रहे हैं कि हाल ही में किस रेट पर खाद बेची जा रही है, इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
- यूरिया 45 किलो की पूरी खरीदते हैं जिसकी कीमत आपको सब सिटी के साथ ₹266 50 पैसे देने होंगे |
- डीएपी 50 किलो की बोरी सब्सिडी के साथ 1350 रुपए में दी जाएगी |
- अगर आप एनपीके खाद को खरीद रहे हैं तो इसकी 50 किलो की बोरी सब्सिडी के साथ आपको 14 से ₹70 में दी जाएगी |
- M.O.P खाद की बात करें तो जो आपको 50 किलो की बोरी 1700 सो रुपए में मिलेगी ( सब्सिडी के साथ )
यह भी पढ़ें :-Hair Care Tips: ये 2 घरेलू उपाय बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में हैं मददगार, जानें कैसे करें यूज
DAP UREA Khad Price List 2023 ( बिना सब्सिडी के )

हम आपको बता दे की अगर आप बिना सब्सिडी के ऊपर खाद खरीद रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दामों पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें आप को सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दी जाएगी इसलिए यह खाद महंगा हो जाता है |
- 45KG UREA खाद की कीमत- ₹2450 रुपए प्रति बोरी
- 50KG DAP खाद की कीमत- ₹4073 रूपए प्रति बोरी
- 50 KG NPK खाद की कीमत- ₹3291 रूपए प्रति बोरी
- MOP खाद की कीमत- ₹2654 रूपए प्रति बोरी ( 50KG)