Delhi Terror Attack: 15 अगस्त को दिल्ली में आतंकी साजिश ? खुफिया एजेंसियां को मिला था इनपुट। देश में मंगलवार, 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर देशवासियों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को स्वतंत्रता दिवस और जी-20 मीटिंग से पहले पाकिस्तान के आतंकी संगठन द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हमले की खतरनाक साजिश रचने का इनपुट मिला हैं। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर है।
यह भी पढ़े – Birla Group: बिड़ला ग्रुप की पेपर मिल में ब्लास्ट, पल्प टैंक फटने से 1 दर्जन से ज्यादा मजदुर घायल
दिल्ली पुलिस ने कैसे किया साजिश को नाकाम
स्वतंत्रता दिवस और G-20 के चलते हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां। प्रशासन द्वारा दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मि तैनात रहेंगे। साथ ही एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और AI आधारित चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम का भी उपयोग किया जा रहा है। दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के अनुसार, शहर में तैनात टीमों में एंटी सेबोटेज इन्वेस्टिगेशन एक्सेस कंट्रोल एंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड शामिल हैं। रविवार 13 अगस्त की रात से ही भारी वाहनों की राजधानी में एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़े – IMD Red Alert: उत्तराखंड के 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट ! भारी बारिश से हालात बेकाबू