देश और दुनिया में रोला जमा रही OLA, अमेजिंग साउंड सिस्टम के साथ फीचर्स में है नंबर वन देखे कीमत। ओला इलेक्ट्रिक की ओर से 15 अगस्त के दिन सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है और चार नई बाइक्स को पेश किया गया है। कंपनी की ओर से इनमें क्या खूबियां दी गई हैं। आइए जानते हैं।
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी OLA का जादू

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता ओला की ओर से सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एसवन एक्स को लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही चार नई बाइक्स को पेश भी किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से एसवन एक्स को कितने वैरिएंट में लाया गया है।
यह भी पढ़े:- Realme C35 ने किया Vivo का मार्केट खराब, एडवांस फीचर्स और रापचिक कैमरा क्वॉलिटी से बना सबकी पसंद
OLA का नया स्कूटर हुआ लॉन्च
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से भारतीय बाजार में एसवन एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इसके तीन वैरिएंट को पेश किया गया है। जिनमें एसवन एक्स, एसवन एक्स दो किलोवॉट और एसवन एक्स प्लस शामिल हैं।
OLA ने पेश की रापचिक बाइक्स

कंपनी की ओर से एसवन एक्स स्कूटर के तीन नए वैरिएंट लॉन्च करने के साथ ही चार नई बाइक्स को भी पेश किया गया है। इनमें एक क्रूजर और दूसरी रोडस्टर, तीसरी एडवेंचर और चौथी बाइक को डायमंड हेड के तौर पर पेश किया गया है।
OLA बाइक में मिलती है दमदार बैटरी और रेंज
ओला की ओर से एसवन एक्स को दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। एसवन एक्स में एसवन एयर की तरह ही पावरट्रेन का उपयोग किया गया है। इसमें कंपनी की ओर से तीन वैरिएंट दिए गए हैं। जिनमें दो किलोवॉट और तीन किलोवॉट के विकल्प दिए गए हैं। एसवन एक्स के दो किलोवाट में 90 किलोमीटर की रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और तीन किलोवाट वैरिएंट में 151 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
OLA बाइक में मिलते है एडवांस फीचर्स

ओला एसवन एक्स में कंपनी की ओर से एलईडी लाइट्स, फ्लैट फुटबोर्ड, फ्लैट टाइप सीट, पांच इंच का टीएफटी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।
OLA MOVE OS4 स्कूटर हुआ रोलऑउट
ओला की ओर से नए स्कूटर लॉन्च करने के साथ ही नया मूव ओएस 4 को भी पेश किया गया है। इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। नए मूव ओएस4 को 15 सितंबर से रोल आउट किया जाएगा।
OLA के नए स्कूटर की कीमत

ओला की ओर से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 89999 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर के अन्य वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 99999 लाख रुपये और 109999 लाख रुपये है। 21 अगस्त तक इन स्कूटर्स को इंट्रोडक्ट्री कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से बाइक्स को सिर्फ पेश किया गया है। इन्हें अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।