Tuesday, October 3, 2023
HomeDesi JugaadDesi Jugaad: बच्चे ने अपने खुरापाती दिमाग से जुगाड़ लगाकर कर दिया...

Desi Jugaad: बच्चे ने अपने खुरापाती दिमाग से जुगाड़ लगाकर कर दिया बड़ा कारनामा, देख रह जाओगे दंग

Desi Jugaad: बच्चे ने अपने खुरापाती दिमाग से जुगाड़ लगाकर कर दिया बड़ा कारनामा, देख रह जाओगे दंग, किसी वीडियो को देखकर इतनी ज्यादा हंसी आती है की पेट दुखने लगता है. वही कुछ वीडियो ऐसी होती है जिसमे आपको देसी जुगाड़ नज़र आता है. इन वीडियो को आप कई बार देखने को मजबूर हो जाते है. अभी हाल ही में एक और वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते है की इस बच्चे ने इस छोटी सी उम्र में क्या कमाल कर दिखाया है.

यह भी पढ़े: टाटा का लोहे सा कड़क इलेक्ट्रिक वेरिएंट रचेगा नया इतिहास, फीचर्स और रेंज देख चकरा जाएगा सिर

वीडियो वायरल

देसी जुगाड़ से बच्चे ने कर दिखाया कमाल, देख रह जाएंगे भौचक्के 1 - Taza  Hindi Samachar

मछली पकड़ना बहुत मुश्किल काम है. ये काम जितना भी आसान काम नहीं है, जितना लगता है. आपको इसके लिए काफी धैर्य और थोड़े से जुगाड़ की जरूरत पड़ने लग जाती है. वैसे इंटरनेट पर मछली पकड़ने से जुड़े कई वीडियो आपने जरूर देखें होंगे, लेकिन अभी हाल ही में वायरल यह वीडियो यकीनन काफी कमाल का है. यह बच्चा कितनी आसानी से मछली पकड़ लेता है.

यह भी पढ़े: आंटी और 16 साल के लड़के के इंटिमेट सीन देखकर छूटे भरी बरसात में लोगो के पसीने, इसे अकेले में देखें

देसी जुगाड़

यह वीडियो देख सब दंग रह गए है. अपने जुगाड़ से ये बच्चा आसानी से मछलियां पकड़ लेता है. इस वीडियो की शुरुआत में बच्चा जुगाड़ से बना कांटा और झोला उठाकर तालाब की ओर बढ़ता है. इसके बाद बच्चा कांटे में खाना फंसाकर उसे पानी के अंदर फेंक देता है और मछली के फंसने का इंतजार बैठ कर करता है. तभी अचानक से कुछ ही देर बाद कांटे में दो मछलियां फंस जाती है. बच्चा फंसी दोनों मछलियों को झोले में डाल निकल जाता है. यह वीडियो जिसने भी देखा सब हैरान रह गए है. सब सोच में पड़ गए की इतना छोटा बच्चा इतना बड़ा कमाल कर गया है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular