Desi Jugaad: बंदे ने देसी जुगाड़ से ‘मारुति 800’ को बना दिया लक्ज़री कार, देखिए ये अद्भुद देसी जुगाड़ की कहानी, आज तक आपने कई अनोखे जुगाड़ देखे होंगे, लेकिन एक ऐसा अनोखा जुगाड़ भी देखा होगा. इस अनोखे जुगाड़ में बंदे ने मारुति की इस छोटी सी पारी का लुक ही बदल दिया, जिसे देखकर लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं। आइए जानते हैं इस अनोखे जुगाड़ के बारे में, इस कार को किसी ने इतना ऊंचा उठवा दिया कि देखने वाले बोलने लगे कि लगता है भाई ने ट्रक के टायर लगवा दिए। Maruti Alto 800 कार का ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा है कि SUV कार भी आपको नीची लगेगी।
यह भी पढ़ें :-Tata Punch का बोलबाला ख़त्म करेंगी Maruti की ये मिनी कार, झमाझम फीचर्स और चार्मिंग लुक के साथ देखिए कीमत
Maruti Alto 800 made a new car
भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है. यहां आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ू बंदों का जुगाड़ वायरल होता रहता है, हम आपको बता दे की Maruti Alto 800 का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में हम देख रहे है की मॉडिफाई ‘मारुति 800′ सड़क पर हवा से बात कर रही है लेकिन भैया… इस गाड़ी में टायर बहुत ही ज्यादा बड़े फिट किए गए हैं। और हां, कार को ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा कर दिया है कि बड़ी-बड़ी एसयूवी भी इसके सामने नीची नजर आएं, आप वीडियो में देख सकते है।
Desi jugaad: बंदे ने देशी जुगाड़ से ‘मारुति 800’ को बना दिया लक्ज़री कार, देखिए ये अद्भुद देसी जुगाड़ की कहानी
यह भी पढ़ें :-5G दुनिया में राज करेगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखिए कीमत और फीचर्स
Video is becoming increasingly viral on social media
बंदे ने देशी जुगाड़ से ‘मारुति 800’ को बना दिया लक्ज़री कार, देखिए ये अद्भुद देसी जुगाड़ की कहानी, हम आपको बता दे की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये वीडियो यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘ऑटोमोबाइल.मीम्स से एक जून को पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऑल्टो की कैपेबिलिटी (क्षमता) को कोई भी बीट नहीं कर सकता। खबर लिखे जाने तक इंस्टा रील को 32 लाख व्यूज और डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
हम आपको बता दे की सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। तमाम यूजर्स ने कहा कि भाई ये ऑल्टो नहीं, मारुति 800 कार है। वहीं कुछ ने लिखा कि ऐसा लग रहा है मारुति में ट्रक के टायर लगा दिए। यह वीडियो देख आप भी अचंबित हो जायेंगे।