Tuesday, November 28, 2023
HomeDesi JugaadDesi Jugaad: गजब के जुगाड़ से किसान ने बाइक को बना दिया...

Desi Jugaad: गजब के जुगाड़ से किसान ने बाइक को बना दिया जुताई का यंत्र, देखिए वायरल वीडियो

Desi Jugaad: गजब के जुगाड़ से किसान ने बाइक को बना दिया जुताई का यंत्र, देखिए वायरल वीडियो, आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है, इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है एक शख्स ने जिसने अजीबोगरीब तरीके से बाइक जोतने वाली मशीन तैयार की है. आधुनिक युग में खेती तकनीकी तरीकों से की जा रही है। इस तरह से खेती करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है. ऐसे में हम बता रहे हैं मध्य प्रदेश के दो किसान भाइयों के बारे में जिन्होंने ऐसा जुगाड़ बनाया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें :-Tata Punch पर काल बनकर टूटी Hyundai की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखिए कीमत

10 एकड़ की फसल की जुताई इस देशी जुगाड़ से हो जाएगी

Desi Jugaad: गजब के जुगाड़ से किसान ने बाइक को बना दिया जुताई का यंत्र, देखिए वायरल वीडियो

हम आपको बता यह बात आप भी जानते है की भारतीय लोगो के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और आधुनिक दौर में तकनीकी तरीके से खेती करना किसानों के लिए ही फायदेमंद होती है ।ऐसे में मध्य प्रदेश के हरदा जिले के अंतर्गत रहने वाले 2 किसान भाइयों ने खेती के लिए देसी जुगाड़ से एक कुल्पा बनाया है।

यह कुल्पा बाइक के सहारे चलता है और 10 एकड़ की फसल की जुताई आसानी से कर सकता है। सोहन जाट ने मोबाइल में यूट्यूब पर वीडियो देखकर इसे बनाया है जिसकी अब गांव में चर्चा बनी हुई है।

1 लीटर में 2 से 3 एकड़ खेत की जुताई इस देशी जुगाड़ से हो जाएगी

यह भी पढ़ें :-पुराना 5 रुपए का सिक्का चमका देगा आपकी रातो-रात किस्मत, घर बैठे मिलेंगे पूरे 5 लाख, जानिए कैसे

आपको बता दे की 1 लीटर में 2 से 3 एकड़ खेत की जुताई आसानी आसानी से करता है यह यंत्र इन दोनों किसानों भाइयों के द्वारा बनाए गए इस कुल्पा देखने के लिए कई लोग पहुंच रहे हैं। किसान भाइयों का कहना है कि जमाना बदल चुका है अब मशीनों से खेती की जा रही है इसीलिए अब इस कुल्पा को तैयार किया गया है।

Desi Jugaad: गजब के जुगाड़ से किसान ने बाइक को बना दिया जुताई का यंत्र, देखिए वायरल वीडियो, उन्होंने बाइक से तैयार किया है जिससे किसानों की लागत और समय दोनों बच्चे की अपने खेत में महज कम लागत में अच्छे से जुताई कर पाएंगे।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular