Desi Jugaad : किसान ने कबाड़ के सामान से बना दिया झन्नाट ट्रैक्टर जुगाड़ देख हैरान हो रहे लोग, देखे वीडियो भारत में आये दिन जुगाड़ के अनोखे वीडियो वायरल होते नजर आते है भारत के जुगाड़ इतने ज्यादा अतरंगी और अनोखे होते है की इनके जुगाड़ के वीडियो को बड़े बड़े उद्योगपति भी शेयर करते है हाल ही में एक और ऐसा ही खेती किसानी के जुगाड़ का अनोखा वीडियो सामने आया है जिसमे शख्स से कबाड़ के जुगाड़ से कर लिया ट्रैक्टर का जुगाड़
भारत के जुगाड़ की चर्चा तो पुरे दुनिया में होती
भारतीयों के जुगाड़ की चर्चा तो पुरे दुनिया में होती है भारत के लोगो ने जुगाड़ से ऐसे ऐसे अविष्कार किये है की जिन्हे देख विदेशो के इंजिनियर भी दंग हो जाते है जिनमे जुगाड़ से बिजली का अविष्कार , बाइक से कार का जुगाड़ , बाइक से जीप का जुगाड़ , बाइक से खेती का जुगाड़, बाइक से ट्राली का जुगाड़ जैसे अनेको जुगाड़ सामिल है पर हाल ही में ऐसा ही एक देसी जुगाड़ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है जिसमे एक किसान ने जुगाड़ लगाकर अकेले ने ही बना डाला जबरदस्त ट्रेक्टर, जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी किसान के इस जुगाड़ को सलाम कर रहे है
जनरेटर के जुगाड़ से किया अद्भुद टैक्टर का अविष्कार
गरीब किसान ने कबाड़ सामान और जनरेटर के जुगाड़ से किया अद्भुद टैक्टर का अविष्कार हमारे भारत देश की एक पुरानी कहावत है कि “आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है”, यह कहावत इस जुगाड़ पर फिट बैठती है कहा जा रहा है कि इस किसान के पास खेती करने के लिए ट्रैक्टर नहीं था और उतने पैसे भी नहीं थे कि वह ट्रैक्टर खरीद सके तो जुगाड़ तकनीक से एक इंजन का इस्तेमाल कर खेत जोतने वाला यंत्र यानि अनूठा ट्रैक्टर बना डाला इस जुगाड़ से इस किसान को काफी ज्यादा सुर्खियां मिल रही है इस जुगाड़ू ट्रैक्टर को बनाने वाले किसान का नाम है विनोद कुमार पटेल वे बिहार के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़िए- Fortuner को मसल के रख देंगा Mahindra Bolero का चमचमाता लुक, धमाकेदार फीचर्स के साथ देखे कीमत
देखे वायरल वीडियो
इस अनोखे जुगाड़ का अविष्कार बिहार के रहने वाले 50 वर्षीय किसान विनोद कुमार पटेल है
जैसा की आपको बता देखी इस अनोखे जुगाड़ का अविष्कार बिहार के रहने वाले 50 वर्षीय किसान विनोद कुमार पटेल ने गांव में हीं ‘जुगाड़ तकनीक’ के सहारे एक पंपिंग सेट मशीन के इंजन का प्रयोग कर खेत की जुताई का न सिर्फ उपाय ढूंढ़ लिया बल्कि इसके उपयोग से वे फसल उत्पादन भी कर रहे हैं जैसा कि इस किसान द्वारा बताया जा रहा है कि उन्होंने जिस ट्रैक्टर को बनाया वह 350 एचपी का पंपिंग सेट मशीन का इंजन है, जो घर पर कबाड़ में पड़ा था। उनके पास पैसे न होने और न ही ट्रैक्टर होने के कारण उन्होंने अपना दिमाग का इस्तेमाल किया और उन्होंने ट्रैक्टर बना डाला। इसके बाद से वे काफी सुर्खियां बटोरे हुए हैं।
जुगाड़ वाले ट्रैक्टर की खासियत
जनरेटर के जुगाड़ वाले ट्रैक्टर की खासियत के बारे में बात की जाए तो हम आपको बता दे की ट्रैक्टर पूर्ण रूप से लोहे से बना हुआ है। इसके चक्के से लेकर फॉर और गेयर से लेकर बॉक्स सभी चीजे लोहे से बनी हुई है। किसान विनोद पटेल ने अपने हाथों से वेल्डिंग कर ट्रैक्टर का एक्सट्रैक्चर बनाया और फिर पम्पिंग सेट मशीन का इंजन लगाकर उसे तैयार किया। निर्मित ट्रैक्टर 1 लीटर में 10 कट्ठा खेत की जुताई कर रहा है। इस का टेस्ट भी कर चुके हैं। जुगाड़ ट्रैक्टर से वह सभी कार्य किया जा सकता है जो एक सामान्य ट्रैक्टर से किया जाता है।