Trending Desi Jugaad viral news: Desi Jugaad Video: देसी जुगाड़ से शख्स ने बाइक के लिए बनाया ऐसा धांसू मडगार्ड, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, सोशल मीडिया पर कई बार काफी अनोखी चीज़ वायरल हो जाती है. सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम में देसी जुगाड़ के एक से बढ़कर एक धांसू वीडियो वायरल (instagram viral video) होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट की गलियों में जो नया वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें :-Creta को मार्केट से उखाड़ फेकने आ गई Tata Nexon Facelift,…
मडगार्ड का सॉलिड जुगाड़ Solid mudguard
इन तस्वीरों को देखने के बाद इन जुगाड़बाजों की तलाश में निकल पड़गे। क्योंकि ये तस्वीरें आपको एक अलग दुनिया में ले जाएंगी। अब जिस अविष्कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो सेल्फ मेड मडगार्ड है. देसी जुगाड़ से बने इस मडगार्ड को एक टायर से बनाया गया है. इसे जो भी शख्स देखेगा वो कहेगा कि ये एकदम सामान्य मडगार्ड है. लेकिन जब उसे हाथ से टच करके देखा जाएगा तो कुछ अलग अहसास होगा.
Desi Jugaad Video: देसी जुगाड़ से शख्स ने बाइक के लिए बनाया ऐसा धांसू मडगार्ड, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान
आप भी देखिए जुगाड़ You also see Jugaad
हम आपको बता दे की इस वायरल वीडियो में एक शख्स मोटरसाइकिल में लगे मडगार्ड को दिखाते हुए बता रहा है- ‘भाइयों ये है दुनिया का सबसे बेस्ट जुगाड़. टायर से बनाया मडगार्ड… ये किसान होते हैं, देख लीजिए आप… कितनी भी मिट्टी फंस जाए ये नहीं टूटेगा. बहुत ही शानदार मडगार्ड जो बनाया है, टायर से बनाया गया है.’ इस वीडियो को लाखों लाइक्स और व्यूज़ मिल चुके हैं. आप भी देखिए-
यह भी पढ़ें :-iPhone की बोलती बंद कर देंगा Vivo का 5G स्मार्टफोन, 64MP…
इसमें खतरा है ‘बॉस’! There is danger in this ‘Boss’!
देसी जुगाड़ से शख्स ने बाइक के लिए बनाया ऐसा धांसू मडगार्ड, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, इस वीडियो पर रिएक्शंस का सिलसिला जारी है. लोगों का कहना है कि अगर गलती से भी यह टायर में फंस गया तो सारा जुगाड़ धरा का धरा रह जाएगा. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि भाई बारिश में जिस दिन टायर में फंस गया उस दिन से बाइक नहीं चला पाएगा.