ऐसा तो सिर्फ़ भारत में ही हो सकता है, देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर को दिया ‘जीप’ का लुक, देखकर खुश हो जाएगा दिल, भारत में देसी जुगाड़ काफी पॉपुलर है, क्योंकि जब भी कोई चीज गड़बड़ होती है तो उसे सही करने के लिए जुगाड़ ही काम आता है. ऐसा कहा जाता है कि जुगाड़ के मामले में इंडिया नंबर वन है.
कई लोग जुगाड़ के जरिए ही लाखों की कमाई कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे आपने शायद ही पहले कभी देखा हो. महिंद्रा कंपनी के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. यह देश की नंबर-1 कंपनियों में से एक है. इसके द्वारा बनाएंगी मशीनों को देश ही नहीं विदेशों में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह कंपनी किसानों की जरूरतों के हिसाब से भी अपने मशीनों का भी निर्माण करती है.
यह भी पढ़ें :-अगर आपके पास 2 रुपए का पुराना सिक्का है तो जल्दी बेचो और घर ले जाओ 5 लाख रूपए, जानिए डिटेल में

आनंद महिंद्रा की प्रतिक्रिया (Anand Mahindra’s response)
हम आपको बता दें कि इस आविष्कार को देखकर ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसकी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने एक पोस्ट में लिखा की ट्रैक्टर का यह नया लुक उन्हें Disney की एनिमेटेड फिल्म के एक प्यारे से कैरेक्टर की याद दिलाता है. इसे देखकर आप सब को भी क्या वो कैक्टर याद आया ?
ऐसा तो सिर्फ़ भारत में ही हो सकता है, देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर को दिया ‘जीप’ का लुक, देखकर खुश हो जाएगा दिल
दरअसल, जीप की यह बेहतरीन तस्वीर महिंद्रा ट्रैक्टर नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी. इसके कैप्शन में लिखा गया था कि मेघालय के जोवाई में रहने वाले मैया रिंबाई ने यह साबित कर दिखाया कि ये मजबूत वाहन कूल यानी बेहतरीन भी है और साथ ही आगे इसमें लिखा गया है कि हमें ट्रैक्टर और जीप 275 एनबीपी का ये मॉडिफाइड वर्जन काफी पसंद आया.

हम आपको बता दे की उधर, वहीं आनंद महिंद्रा मंगलवार को इस पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखते है कि, ये एक अजीब दिखने वाला जानवर लग रहा है, लेकिन यह डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म का एक प्यारा सा कैरेक्टर भी लग रहा है.
यह भी पढ़ें :-Kulfi Recipe: रक्षाबंधन के त्योहार पर बनाए पिस्ता कुल्फी, स्वाद ऐसा की खाने वाला कहेगा वाह, बेहद आसान है रेसिपी
लोगों को आ रहा बहुत पसंद (people like coming)
आपको बता दें कि इस जीप दिखने वाले ट्रैक्टर को सोशल मीडिया पर बहुत ही पसंद किया जा रहा है. इसकी तस्वीर लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.
ऐसा तो सिर्फ़ भारत में ही हो सकता है, देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर को दिया ‘जीप’ का लुक, इस ट्रैक्टर को लेकर कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी. कई लोगों का कहना है कि यह एक मजबूत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है और वहीं कुछ लोगों ने इसे जीप ट्रैक्टर नाम भी दिया. कई लोगों ने इस जीप ट्रैक्टर को बनाने वाले व्यक्ति की सराहना की.