Wednesday, November 29, 2023
HomeDesi JugaadDesi Jugad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया...

Desi Jugad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया WagonR Car, इस जुगाड़ के आगे सब फेल है, देखिए पूरा वीडियो

Desi Jugad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया WagonR Car, इस जुगाड़ के आगे सब फेल है, देखिए पूरा वीडियो  आज हम आपके लिए देसी जुगाड़ (Desi Jugad Viral Video) की सीरीज में कुछ ऐसी वीडियो लाए हैं। जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे, सड़क पर सरपट दौड़ते ऑटो का वायरल वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे. आप भी मन ही मन ये गाना गुनगुनाने लगते होंगे…ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है. कोई भी मौसम हो, कोई भी जगह हो.

यह भी पढ़ें :-स्टाइलिश ऑफ व्हाइट लहंगे में Malaika Arora के ग्लैमरस अवतार ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, देखिए Photos

जिसे समझा गाड़ी, वह तो विक्रम ऑटो निकला

दुनिया में जुगाडु लोगों की कमी नहीं है। हर काम को अपने तरीके से आसान बनाने के लिए लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते, हम आपको बता दे की इस वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की Wagon R सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रही है। लेकिन थोड़ी ही देर में दुनिया जान जाती है कि यह ‘मारुति’ वालों की गाड़ी नहीं बल्कि किसी भारतीय का देसी जुगाड़ है। क्योंकि भैया, जिसे पीछे से देखकर सब ‘वैगनआर’ समझ रहे थे वह तो ‘विक्रम ऑटो’ निकला… जिसमें गाड़ी की ही सीट फिट है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह क्लिप कब और कहां फिल्माया गया है।

यह भी पढ़ें :-5G की दुनिया का सिकंदर बना Realme का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी के साथ देखिए कीमत

क्या से क्या बना दिया भाई…

इस शख्स ने देसी जुगाड़ से ऑटो को बना लिया WagonR Car, इस जुगाड़ के आगे सब फेल है, देखिए पूरा वीडियो टेक्नोलॉजी कहीं भी पहुंच जाए, लेकिन यह अपने दिमाग के बलबूते ऐसे देसी जुगाड़ (Desi Jugad Viral Video) करते हैं कि लोग उनके फैन हो जाते हैं। एक शख्स ने तो यह भी लिख दिया कि यह टेक्नीक देश के बाहर नहीं जानी चाहिए। कुछ ने मजे लेते हुए लिखा कि अरे मोरी मईया… जे का देख लियो। एक यूजर ने कहा- ऑटो में नैनो वाला मजा। और हां, चंद लोग तो बोल रहे हैं कि इंडिया में कुछ ज्यादा ही टैलेंटेड लोग हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular