Desi Jugaad: देसी जुगाड़ करके युवक ने नाव में लगा डाली पैडल, देखें इसका लगातार वायरल हो रहा कारनामा, आजकल देसी जुगाड़ बहुत ज्यादा वायरल होता रहता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है पैदल की सहायता से चलने वाली नाव का वीडियो। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे उस आदमी ने बोट की चप्पू में पैरों से चलने वाले पैडल को फिट कर दिया है। और आसानी से पैडल की सहायता से पानी में बोट को चला रहा है। आइए हम आपको बताते है की इस व्यक्ति ने क्या देसी जुगाड़ लगाया है।
यह भी पढ़े: हूरों की तरह दिखती है Aishwarya Rai की भाभी, लाखों दिलों…
नाव का देसी जुगाड़

आजकल भारत में कारनामों की कमी नहीं है। आजकल के समय में जुगाड़ करके किसी नई चीज का निर्माण करना वाकई बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। कभी कोई ईट से कलर चलता है तो कभी कोई बाइक से जनरेटर शुरू कर लेता है। ऐसी जुगाड़ वाली वायरल वीडियो दिन पर दिन बहुत पॉप्युलर हो रही है। हाल ही में ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है 13 सेकंड की वीडियो में भी अजीबोगरीब जुगाड़ देखने को मिला। इस युवक ने अपना दिमाग लगाकर नाव में पैडल लगा दी है।
वीडियो हो रहा वायरल

देसी जुगाड़ की भारत में कमी नहीं है। एक व्यक्ति ने 13 सेकंड का एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया है जो लगातार ट्रेंड कर रहा है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तब वाकई आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में उस आदमी ने पैडल की सहायता से चलने वाले चप्पू को नाव से जोड़ दिया है। ऐसे जुगाड़ तो केवल भारत में ही देखने को मिल सकते है।
यह भी पढ़े: Renault की 7 Seater कार आ रही मार्केट में कल्ला मचाने,…
जबरदस्त देसी जुगाड़

इस नाव को अब आप पैरों की मदद से चला सकते है। सबसे ज्यादा आश्चर्य होने वाली बात यह है कि इस नाव को चलाने के लिए आपके हाथों का इस्तेमाल नहीं करना है। नाव में जोड़े गए पैडल को आप पैरों की मदद से चला सकते हैं। बस पैडल को घुमाते जाइए और नाव अपने आप पानी में तेजी से दौड़ेगी। इस खूबसूरत से जुगाड़ के नजारे को देखना वाकई बहुत आनंदमय है। इस जुगाड़ के जरिए इस युवक ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है।