Tuesday, October 3, 2023
HomeDesi Jugaadदेसी जुगाड़ करके युवक ने नाव में लगा डाली पैडल, देखें इसका...

देसी जुगाड़ करके युवक ने नाव में लगा डाली पैडल, देखें इसका लगातार वायरल हो रहा कारनामा

Desi Jugaad: देसी जुगाड़ करके युवक ने नाव में लगा डाली पैडल, देखें इसका लगातार वायरल हो रहा कारनामा, आजकल देसी जुगाड़ बहुत ज्यादा वायरल होता रहता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है पैदल की सहायता से चलने वाली नाव का वीडियो। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे उस आदमी ने बोट की चप्पू में पैरों से चलने वाले पैडल को फिट कर दिया है। और आसानी से पैडल की सहायता से पानी में बोट को चला रहा है। आइए हम आपको बताते है की इस व्यक्ति ने क्या देसी जुगाड़ लगाया है।

यह भी पढ़े: हूरों की तरह दिखती है Aishwarya Rai की भाभी, लाखों दिलों…

नाव का देसी जुगाड़

Desi Jugaad Video Viral naav jugaad boat in the river | Desi Jugaad: नदी  में देसी जुगाड़ से नाव में लगाया पैडल, पैरों से चलती नाव देख हैरान रह गए  लोग |

आजकल भारत में कारनामों की कमी नहीं है। आजकल के समय में जुगाड़ करके किसी नई चीज का निर्माण करना वाकई बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। कभी कोई ईट से कलर चलता है तो कभी कोई बाइक से जनरेटर शुरू कर लेता है। ऐसी जुगाड़ वाली वायरल वीडियो दिन पर दिन बहुत पॉप्युलर हो रही है। हाल ही में ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है 13 सेकंड की वीडियो में भी अजीबोगरीब जुगाड़ देखने को मिला। इस युवक ने अपना दिमाग लगाकर नाव में पैडल लगा दी है।

वीडियो हो रहा वायरल

Desi Jugaad: बंदे ने जुगाड़ से बोट में लगा दिया पैडल से चलने वाला चप्पू,  देसी जुगाड़ देख इंजिनियरो के भी उड़े होश

देसी जुगाड़ की भारत में कमी नहीं है। एक व्यक्ति ने 13 सेकंड का एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया है जो लगातार ट्रेंड कर रहा है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तब वाकई आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में उस आदमी ने पैडल की सहायता से चलने वाले चप्पू को नाव से जोड़ दिया है। ऐसे जुगाड़ तो केवल भारत में ही देखने को मिल सकते है।

यह भी पढ़े: Renault की 7 Seater कार आ रही मार्केट में कल्ला मचाने,…

जबरदस्त देसी जुगाड़

शख्स ने बोट में लगाया पैडल से चलने वाला चप्पू, जुगाड़ तकनीक को देखकर हैरान  हो जाएंगे आप (Watch Viral Video) | 👍 LatestLY हिन्दी

इस नाव को अब आप पैरों की मदद से चला सकते है। सबसे ज्यादा आश्चर्य होने वाली बात यह है कि इस नाव को चलाने के लिए आपके हाथों का इस्तेमाल नहीं करना है। नाव में जोड़े गए पैडल को आप पैरों की मदद से चला सकते हैं। बस पैडल को घुमाते जाइए और नाव अपने आप पानी में तेजी से दौड़ेगी। इस खूबसूरत से जुगाड़ के नजारे को देखना वाकई बहुत आनंदमय है। इस जुगाड़ के जरिए इस युवक ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular