Tuesday, September 26, 2023
Homeवीडियोदेवदूत बनकर आया ये मुस्लिम युवक, जान जोखिम में डालकर नारायण की...

देवदूत बनकर आया ये मुस्लिम युवक, जान जोखिम में डालकर नारायण की बचाई जान!

शनिवार की सुबह रायसेन जिले के देवनगर बम्होरी मार्ग के ग्राम छीतापार के पास नदी के पुल पर पानी अजाने के कारण एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल के साथ फंस गया जिसको बचाने के लिए अमजद खान निवासी बम्होरी द्वारा अपनी जान की परवाह न करते तेज रफ्तार से बहते हुए पानी में जाकर व्यक्ति को बचाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे देवनगर मार्ग के ग्राम छीतापार के पास इक्यावन नदी पुल पर नारायण सिंह मीणा निवासी ग्राम दिल्हारी किसी कार्य से वापिस मोटर साइकिल से ग्राम नकतरा से अपने घर दिल्हारी आ रहा था।

तेज बहाव में बाइक के साथ बहने लगा युवक

तभी तेज बहाव में बाइक के साथ बहने लगा जिससे अमजद खान निवासी बम्होरी ने सकुशल बचा लिया। लोग कहते हैं धरती पर भी देवदूत होते हैं जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही देवदूत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी जान की परवाह किए बगैर तेज बहाव से उफनती हुई नदी के पुल पर बहते हुए पानी के बीच में फंसे एक हिंदू युवक की जान बचाई। मुस्लिम युवक अमजद ने तनिक भी यह न सोचा कि जो व्यक्ति पानी की धार में फंसा है वह हिंदू है उसने सिर्फ यह देखा कि जो पानी में फंसा है।

यह भी पढ़े: विंध्य में केजरीवाल और अखिलेश की एंट्री, दोनों पक्ष लगा रहे चुनाव में पूरी ताकत!

मुस्लिम युवक ने बचाई हिंदू युवक की जान

वह इंसान है और इसी इंसानियत के नाते सबके रोकने के बावजूद भी अमजद पानी में उतर गया और हिंदू युवक की जान बचा ली पूरा मामला रायसेन जिले के देव नगर से बमोरी रोड पर 51 नदी पर बने पुल की है जहां पर तेज बारिश से नदी उफान पर आ गई और हिंदू युवक नारायण सिंह मीणा नदी पार करते समय मोटरसाइकिल सहित नदी के तेज बहाव में फस गया वहां पर खड़े मुस्लिम युवक अमजद की नजर पड़ी तो उसने एक पल बिना गबाएं नदी के तेज बहाव में जाकर हिंदू युवक की जान बचा ली।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular