Dewas News: सुरक्षा की दृष्टी से जर्जर भवन को निगम के संसाधनों से तोडा

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Dewas News: सुरक्षा की दृष्टी से जर्जर भवन को निगम के संसाधनों से तोडा

Dewas News/संवाददाता राम मीणा देवास :- जनहित व वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित जर्जर भवनों को चिन्हीत कर तोडे जाने की कार्यवाही की जाने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: दर्जनों ड्रोन और अनगिनत केमरो के बाबजूद ऐसा कोई कैमरा नहीं था जो किसानो के सैलाब को एक फ्रेम मे कैद कर ले – केदार सिरोही

इसी कडी मे शांतीपुरा चौराहा हनुमान मंदिर के सामने हरीश महाजन का लगभग 50 वर्ष पुराना जर्जर भवन निगम की टीम के द्वारा निगम संसाधनों से तोडा गया। कार्यवाही मे निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री मुशा​हिद हन्फी, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी व निगम की टीम साथ रही।

You Might Also Like

Leave a Comment