डायल 100 बनी वरदान नहीं पहुंची एंबुलेंस तो घायल को डायल 100 से पहुंचाया अस्पताल

-
-
Published on -

कुरई: डायल 100 बनी वरदान नहीं पहुंची एंबुलेंस तो घायल को डायल 100 से पहुंचाया अस्पताल। NH 44 पर मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल हो गए। जो की काफी देर तक सड़क पर नाजुक स्थिति में पड़े रहे। मोटरसाइकिल में सवार महेश धुर्वे ग्राम धोबीसर्रा एवं धरम भलावी धोबीसर्रा नागपुर से गांव की तरफ जा रहे थे ग्राम रूखड़ के पास बाइक अनियंत्रित होने के कारण गिर जाने से गंभीर घायल हो गए। काफी देर तक राहगीरों द्वारा 108 को फोन लगाने के बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंच।

image 185
डायल 100 बनी वरदान नहीं पहुंची एंबुलेंस तो घायल को डायल 100 से पहुंचाया अस्पताल 1

यह भी पढ़े- शहर के मध्य बने डिवाइडर में अनुपयोगी लाल मुरम मिट्टी का उपयोग होने की चर्चा जोरों पर काली मिट्टी क्यों नहीं

वही घायल की नाजुक हालत को देखते हुए मौके पर उपस्थित पत्रकार अजय कर्वेती द्वारा किसी तरह डायल हंड्रेड के पायलट जितेंद्र शुक्ला से संपर्क करके मौके की स्थिति बता कर डायल 100 में गंभीर रूप से घायलों को त्वरित उपचार के लिए कुरई स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । कुरई स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़े- पांढुर्ना में न्‍यू चेतना मंच सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजन का किया आयोजन

दुर्घटना स्थल पर नेटवर्क सुविधा न होने के कारण 108 एंबुलेंस एवं डायल 100 में फोन लगाने में हो रही दिक्कतों के बीच किसी तरीके से डायल 100 पायलट से संपर्क होने के पश्चात बिना देरी किए डायल हंड्रेड स्टाफ जिसमें पायलट जितेंद्र शुक्ला एवं सैनिक बिशनलाल द्वारा मौके में पहुंचकर तुरंत 100 वाहन में घायल को उठाकर अस्पताल लेकर जाना मानव सेवा के प्रति सराहनीय कार्य रहा।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment