पूरे देश में त्योहारों का माहौल है। विजयदशमी का त्योहार पूरे भारत में धूम धाम से मनाया गया। हालांकि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक होने के कारण त्योहारों के बीच सियासी बयानों की गर्मी दिखाई दे रही है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर नवमी के मौके पर कराए गए कन्याभोज से हुई। मीडिया से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को सबसे बड़ा झूठा और नौटंकीबाज आदमी तो बोला ही, साथ ही उन्होंने ये भी बोला कि पीएम मोदी भी अब शिवराज सिंह से खतरा महसूस करने लगे हैं।
सीएम हर साल कन्याभोज कराते हैं
सीएम शिवराज ने हाल ही में कन्याभोज कराया, सीएम हर साल कन्याभोज कराते हैं। लेकिन इस बार उनके घर कन्याभोज के मौके पर कई विधायक भी उपस्थित दिखे। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनपर हमला बोल दिया। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को ‘नौटंकीबाज’ बता दिया। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए CM शिवराज ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “ये मेरे संस्कार हैं, मैं हर साल कन्या पूजन कराता हूं। मैं तो रोज पूजन करता हूं। दिग्विजय सिंह ने कहा मैं नाटक-नौटंकी कर रहा हूं।
शिवराज ने दिग्विजय सिंह को सुनाई खरी-खरी
मैं हर बहन और बेटी में अंतरात्मा से देवी मां को देखता हूं, इसलिए उन बहनों के पैर धोकर उनके पानी को अपने माथे पर लगाता हूं। साथ ही, CM शिवराज ने कहा ये वो लोग हैं, जो बहन और बेटियों की इज्ज़त नहीं करते हैं। दिग्विजय सिंह को खरी-खरी सुनाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सवालिया लहजे में कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओ से कहा, “क्या बेटियों की पूजा नाटक और नौटंकी है। ” अब देखना ये होगा की कांग्रेस इसका क्या जवाब देती है, या फिर अब कांग्रेस के पास इसका कोई जवाब नहीं है।