Heart Attack in Men and Women: दिल के मामले में संभल कर रहे, पुरुष-महिला में हार्ट अटैक के लक्षण जानिए, आज के समय में, हार्ट अटैक की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में यह बहुत जरुरी है की सभी को इसके लक्षणों के बारे में जानकारी हो ताकि इससे बचा जा सकें। हार्ट अटैक वर्तमान समय की ऐसी गंभीर बीमारी है, जो हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है। आए दिन किसी न किसी की हार्ट अटैक की वजह से मौत की खबर सुनने को मिलती है, चाहे वो आम इंसान हो या कोई सेलेब्रिटी हर कोई हार्ट अटैक का शिकार हो जाता है। अच्छा खासा फिट जिम करने वाला इंसान भी इससे बचा नहीं है। पहले इसके बारे में सिर्फ बुजुर्गों के लिए सुना था, लेकिन अब यह युवाओं से लेकर बच्चों तक फ़ैल चुकी है। हार्ट अटैक की शिकायत पर डॉक्टरका मरीज से सबसेपहला सवालयही होता हैं कि आपको हार्ट अटैक से पहले क्या लक्षण दिखाई दिए? ऐसे में लक्षणों की जानकारी होना जरुरी है, देखे वीडियो
पुरुषों और महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग क्यों होते है ?
आपको बता दें, पुरुषों और महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं, इसीलिए हार्ट अटैक के लक्षण देखकर भ्रमित न हों। चलिए आज चर्चा करते है महिला और पुरुष में पाए जाने वाले हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में, पहले बात करते है दोनों में हार्ट अटैक के लक्षण एक-दूसरे से कैसे अलग होते हैं? अगर बात करें तो, पुरुष और महिला की दिल की बनावट एक दूसरे से काफी अलग होती है, महिलाओं के फेफड़ों, मस्तिस्क और मांसपेशियों से लेकर हर एक छोटी चीज की बनावट पुरुषों से अलग होती है। यूं कहना गलत नहीं होगा की औरतों और पुरुषों की पूरी शारीरिक बनावट ही एक दूसरे से अलग होती है। इसी को मद्देनजर रखकर यह भी स्वभाविक बात है की, दिल की बनवाट और उसके काम करने के तरीका में भी थोड़ा फर्क होगा। महिला का दिल छोटा होता है और ब्लड वैसेल्स संकरी होती है, वही बात पुरषों की करें तो पुरुषों का दिल बड़ा और ब्लड वेसेल्स भी बड़ी होती हैं।

यह भी पढ़े – क्यों है डाइट कोक ‘साइलेंट किलर’? शुगर फ्री और कैलोरी फ्री होने के बाद भी नुकसानदायक, जाने पूरी बात
पुरुषों और महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण कौनसे है ?
क्या आप जानते है दिल का दौरा कब पड़ता है ? दिल का दौरा किसी भी व्यक्ति को तब पड़ता है जब कोलेस्ट्रॉल प्लाक धमनियों की दीवारों के अंदर जमने लगता है, जिससे ब्लड वेसेल्स को नुकसान होता है, आमतौर पर पुरुषों में दिल तक खून पहुंचने वाली सबसे बड़ी धमनियों पर प्लॉक जमा हो जाता है, वहीं महिलाओं में सबसे छोटी ब्लड वैसेल्स में प्लॉक जमा हो जाता है। इसीलिए दोनों का हार्ट अटैक का तरीका अलग होता है, अब लक्षण की बात करें तो,,पुरुषों में अचानक से ज्यादा पसीना आना, सीने में दर्द होना, गले और जबरे में दर्द होना, सांस लेने में दिक्कत होना, सीने में जलन और घबराहट होना जैसे लक्षण पाए जाते है, वहीं महिलाओं में एसिडिक बर्प, स्ट्रेस और चिंता, जी मचलाना, अपच, सांस फूलना-जल्दी थक जाना, चक्कर आना, नींद न आना जैसे लक्षण देखने को मिलते है।