डिंडोरी से लापता 6 नाबालिग लड़कियां दिल्ली में मिलीं, जबरन कराया जा रहा था ये काम

By Sachin

Published On:

Follow Us
डिंडोरी से लापता 6 नाबालिग लड़कियां दिल्ली में मिलीं, जबरन कराया जा रहा था ये काम

Dindori News: सोमवार को अमरपुर पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से वापस लाकर डिंडोरी में उनके परिवारों को सौंप दिया। दरअसल, 9 सितंबर को अमरपुर पुलिस को 6 नाबालिग लड़कियों के गायब होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की। जांच के दौरान इन लड़कियों की लोकेशन दिल्ली में मिली। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। वहीं, इस मामले में आगे की जांच भी की जा रही है।

यह भी पढ़े- ग्वालियर में सरेआम बदमाशों ने ASI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मारपीट के बाद मचा हड़कंप

दिल्ली में घरों में काम करते हुए मिलीं नाबालिग लड़कियां

पुलिस टीम जब दिल्ली पहुंची तो सभी नाबालिग लड़कियों को एक-एक करके खोज निकाला। ये सभी लड़कियां वहां दूसरे लोगों के घरों में काम कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में जन साहस एनजीओ ने भी सहयोग किया है। इसके साथ ही, पुलिस उन गिरोहों की तलाश भी कर रही है जो नाबालिग लड़कियों को इस तरह काम पर लगाते हैं।

यह भी पढ़े- MP TET 2024: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन और जाने पूरी जानकरी

डेढ़ महीने में गायब हुई थीं सभी लड़कियां

इस मामले में बताया गया कि दिल्ली से मिली सभी लड़कियां लगभग डेढ़ महीने के अंदर अमरपुर क्षेत्र से गायब हुई थीं। इन्हें वापस डिंडोरी लाकर उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। साथ ही, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि ये लड़कियां दिल्ली कैसे पहुंचीं और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

You Might Also Like

Leave a Comment