कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने करार वार किया है। तंज कसते हुए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस,बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की वैसे ही नकल कर रही है, जैसे महिलाओं के लिए जब बीजेपी सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपए दिए तो कांग्रेस 1500 रुपए देने का वादा लेकर आ गई। डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा से कांग्रेस डर गई है। यही वजह है कि अब वह जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और जनता चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
कांग्रेस नहीं करती महिला और दलितों को सम्मान-डॉ नरोत्तम मिश्रा
जन आक्रोश यात्रा में किसी दलित या महिला को शामिल नहीं करने को लेकर भी बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि इससे एक बार फिर कांग्रेस का दलित और महिला विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में न ही दलित वर्ग को सम्मान मिला है और न ही महिला वर्ग को सम्मान मिला है। कांग्रेस सिर्फ दलित और महिलाओं के नाम पर ढोंग करती है।
डॉ नरोत्तम मिश्रा के आरोप पर सुरजेवाला का जवाब
बीजेपी के इस आरोप पर सफाई खुद मध्य प्रदेश के कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी। सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस में महिला नेत्रियों की कोई कमी नहीं है…उन्होने ये भी कहा कि सभी धर्मों और जातियों का सम्मान करती है। लेकिन फिलहाल उसका लक्ष्य अर्जुन की तरह साफ है….। जन आक्रोश यात्रा अपने आगाज़ के साथ ही चर्चा में आ गई है….तो इसने सियासी पारे को भी बढ़ा दिया है।चुनावी मौसम के साथ-साथ जैसे-जैसे ये यात्रा आगे बढ़ेगी…वैसे वैसे वार और पलटवार तेज़ होते जाएंगे।