तरबूज फलो में महत्चपूर्ण फल है इसे खाना हर किसी को पसंद है. इस फल का सेवन करने से शरीर में सभी विटामिन की पूर्ति होती है इसमें विटामिन A, विटामिन B6, विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स लाइकोपीन और एमिनो एसिड्स काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसका सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. तरबूज की खेती सभी राज्यों में की जाती है वैसे तो मार्केट में मामूली सी कीमत पर तरबूज मिल जाता है पर आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में महंगी कीमत का तरबूज उपलब्ध है। यह तरबूज बहुत ही दुर्लभ है.
यह भी पढ़िए :- हल्दी की शुद्धता की ऐसे करे पहचान, मिनटों में पता चल जायेगा हल्दी असली है या नकली, बस अपनाये ये ट्रिक
इस तरबूज की खासियत
हम उस बेशकीमती फल की बात कर रहे है वह डेनसुक प्रजाति का तरबूज है. इसे बहुत ही अनोखी प्रजाति का तरबूज माना गया है इसकी खेती सिर्फ जापान में ही की जाती है.यह इसकी खास बात है इस तरबूज की बिक्री नहीं बल्कि नीलामी होती है. इसके हिसाब से देखा जाये तो जो व्यक्ति इसकी अधिक बोली लगाएगा वो इसे जित पायेगा ज्यादा कीमत होने के कारण अमीर लोग ही इसे खरीद पाएंगे।
दूसरे नामो से भी जाना जाता है यह अनोखा तरबूज
कई लोग डेनसुक प्रजाति के इस तरबूज को काला तरबूज भी कहते हैं मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार डेनसुक प्रजाति के तरबूज की खेती सिर्फ जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में होती है. बताया जाता है कि इस तरबूज की पैदावार बहुत ही कम होती है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरे साल में होकाइडो आइलैंड में सिर्फ 100 पीस ही इस दुर्लभ प्रजाति के तरबूज उगते हैं. यही कारन है कि इसकी कीमत ज्यादा होती है. ऐसे में व्यापारी इसे मार्केट में बेचने के बजाए नीलामी करना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़िए :- Safari और Harrier भी नहीं दे पा रही टक्कर, Mahindra की इस झन्नाटेदार कार ने मचाया धमाल, जबरदस्त लुक से लूट रही महफ़िल
डिमांड में भी आयी कुछ कमी
रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार साल 2019 में डेनसुक प्रजाति के एक तरबूज की नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाई गई थी. तब एक कस्टमर ने एक तरबूज खरीदने के लिए 4 लाख रुपये खर्च किए थे. हालांकि, कोरोना काल के दौरान डेनसुक प्रजाति के तरबूज की मांग में गिरावट आ गई, जिसकी वजह से कीमतों भी गिरावट देखने को मिली। कहा जाता है कि इस तरबूज की पहली फसल बहुत महंगी होती है. पहली फसल के दौरान निकले तरबूज की कीमत लाखों में होती है. हालांकि, बाद की फसल से निकलने वाला तरबूज सस्ते हो जाते हैं. लेकिन इसके बाद भी ग्राहक को 19000 के आसपास रुपये खर्च करने पड़ते है।