भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनियाभर में कोहली के करोड़ो चाहने वाले है। कोहली ने अपने करियर में बहुत सी ऊंचाइयां हासिल की है। कोहली को किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता है , इस मुकाम को हासिल करने के लिए कोहली ने सालों बिना रुके मेहनत की है। चलिए आज कोहली के कुछ बेहतरीन रिकार्ड्स पर नजर डालते है। किंग कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। कोहली ने 78 शतक लगाए हैं। हाल ही के खिलाड़ियों में कोई भी विराट के इस रिकॉर्ड के करीब नहीं है। वहीं विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। बता दें सचिन ने 100 शतक लगाए हैं। अब बात वनडे फॉर्मेट की करें तो, कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 48 शतक लगाए हैं।
कोहली सचिन की बराबरी करने में अब बस एक शतक ही दूर
जबकि सचिन ने 49 शतक लगाए हैं कोहली सचिन की बराबरी करने में अब बस एक शतक ही दूर है। कोहली के बल्ले को पूरी दुनिया मानती है, लेकिन गेंद के साथ भी उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट टी20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दरअसल, कोहली के टी20 करियर की पहली गेंद वाइड थी और इस पर इंग्लैंड के केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे।अब विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को देखे तो, इस लिस्ट में विराट चौथे नंबर पर कायम है। कोहली ने 514 मैचों में 26209 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर नाबाद 254 रन रहा है।
कोहली सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी भी है
इसमें भी सचिन पहले नंबर पर डटे हुए है। साथ ही कोहली सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी भी है। इतना ही नहीं विराट एक साल में 6 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान भी रहे है। वही विराट के नाम एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 10 शतक लगाए हैं। विराट अपनी फिट बॉडी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। इतना ही नहीं शारीरिक तौर पर फिट होने के साथ-साथ कोहली मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत हैं। यही कारन है कि वो किसी भी परिस्थिति में घबराते नहीं हैं और दबाव में निखरना मानो उनकी पुरानी आदत है।