Advertisment

Dwarka: देश को एक और नयी सौगात देने वाले है पीएम मोदी, जानें क्यों है ये खास

New Update
Dwarka: देश को एक और नयी सौगात देने वाले है पीएम मोदी, जानें क्यों है ये खास

Dwarka: देश को एक और नयी सौगात देने वाले है पीएम मोदी, जानें क्यों है ये खास लोकसभा चुनाव से पहले देश को एक नयी सौगात मिलने वाली है ∣ जिसमें प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जामनगर, देवभूमि द्वारका पोरबंदर जिलो में करीब 4153 करोड़ योजना की नींव रखेंगे। जिसमें विकास की 11 परियोजना शामिल हैं ∣ जानकारी के मुताबिक द्वारका में पीएम मोदी के प्रोजेक्ट 'सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करेंगे। जिसमें सड़क, भवन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शहरी विकास के साथ पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय शामिल हैं ∣

Advertisment

यह भी पढे :- Shani Dev : घर में इन चीजों को रख लें, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें!झेलना पड़ सकता शनि के प्रकोप

979 करोड़ रुपये की लागत से हुआ ब्रिज का निर्माण

इस ब्रिज के निर्माण में 979 करोड़ रुपये की लागत आयी है ∣ इसके अलावा इसमें 2.3 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज में 2.45 किलोमीटर के एप्रोच रोड के साथ पार्किंग भी शामिल हैं ∣

Advertisment

इलेक्ट्रिफिकेशन के चलते होगी डीजल की बच

बता दे कि रेलवे विभाग के द्वारा राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ व जेतसलर-वांसजालिया के 533 किलोमीटर में इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है ∣ जिसे डीजल की तो बचत होगी साथ ही लोगों को भी आसानी होगी।

publive-image
Advertisment

यह भी पढे :-Raviwar Ke Upay : रविवार का दिन सूर्य देव का होता है धन समेत अन्य बाधाओं के दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय

पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय की ओर मिलेगी ये बड़ी सौगात

बता दे कि इसके अलावा कल पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के द्वारा 2 ओफशोर पाइप लाइन और एक बोय का लोकार्पण किया जाएगा। जिसकी लागत करीब 1378 करोड़ रुपये है।

किसानों को मिलेगी सस्ती बिजली

जामनगर में कालावड तहसील में 52 करोड़ की लागत से निर्मित 12.5 मेगावॉट वाले पीवी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जाएगा। इस लोकार्पण के चलते किसानों और उपभोक्ताओं को सस्ते दाम में बिजली मिलेगी।

Advertisment
Latest Stories