देश में सोना और चांदी की कीमत में एक बार फिर से बड़ा चैंजेस आ गया हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे अगस्त के दूसरे वीक में सोने के दाम (Gold Price Update) में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। लेकिन, चांदी के रेट (Silver Price Update) में गिरावट आयी है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹60,000 प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव ₹72,000 प्रति Kg से ज्यादा है।
सोने के दाम
रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले यानी 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत ₹60606 है, वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹72014 है। वही, 4 अगस्त को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट सोना का रेट ₹60525 रुपए था, जो आज ₹81 उछाल के साथ ₹60606 पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट सोना शुक्रवार को ₹56425 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज 80 रुपए महंगा होने के साथ ₹56532 हो गया है।
चाँदी के दाम
वैसे तो चांदी (Silver Price Today) के भाव सोने से इतर चांदी ₹86 टूट कर ₹72014 प्रति किलो बिक रही है पहले की बात करे तो 4 अगस्त को चांदी का रेट ₹72100 था। वहीं 3 अगस्त को चांदी का रेट ₹72525 था और 2 अगस्त को चांदी का रेट ₹74340 था। ऐसे ही बाजार भाव अपडेट के लिए जुड़े रहिये प्रदेश तक के साथ