इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलेगा अब स्कूटर का फिल, एल्यूमीनियम और स्टील की बॉडी के साथ, रेंज भी है कमाल, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों चलते लोग साइकिल पर चलना पसंद कर रहे है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए कपंनी ने भी इस साइकिल के लुक को बदल देने का फैसला लिया है। कपंनी की ओर से ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल पेश कर दी गई हैं। अभी हाल ही में अमेरिका के मार्केट में एक निजी कंपनी Eunorau Flash ने अपनी आकर्षक लुक वाली ई-बाइक को लॉन्च किया है। आइए इस जबरदस्त साइकल के बारे में जान लेते है।
इस इलेक्ट्रिक साइकल को कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरी के साथ तैयार किया है। इस साइकिल को यदि आप एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो यह ई-बाइक 350 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। आइए इस इलेक्ट्रिक साइकल के बारे में और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते है।
यह भी पढ़े: ख़ुशी की खबर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला आने वाले महीने में आ रही नई योजना, लाखों का होगा फायदा
इलेक्ट्रिक साइकल का तगड़ा डिज़ाइन

इलेक्ट्रिक साइकल का डिजाइन बेहद तगड़ा है। इलेक्ट्रिक साइकल को एल्यूमीनियम और स्टील की बॉडी से तैयार किया है। जिससे इस ई-बाइक को काफी मजबूती मिली है. यह ई-बाइक मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ पेश हुई है। जिसमें पहला वेरियंट है फ्लैश-लाइट, दूसरा है फ्लैश एडब्ल्यूडी और तीसरा है फ्लैश वेरिएंट। इलेक्ट्रिक साइकल की इस साइकल में आपको कई सारे जबरदस्त फीचर्स भी ऐड मिल जायेंगे।

इलेक्ट्रिक साइकल में लगी तीनों मोटर की बात करते है तो इनमें सबसे पहले फ्लैश-लाइट वेरिएंट में 750 वॉट की मोटर, दूसरे में 750 वॉट के डुअल मोटर और तीसरे वेरिएंट में1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इसमें लगी बैटरी पैक को ई-बाइक के फ्रेम और सीट के नीचे लगाया गया है। इसके अलावा इसका वजन 37 से 42 किलोग्राम के आस-पास का है। इलेक्ट्रिक साइकल का यह जबरदस्त डिजाइन भी लोगो को खूब पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े: पांढुरना जिला बना तो, अधिवक्ता संघ ने हृदय से धन्यवाद एवं आभार माना
इलेक्ट्रिक साइकल की धांसू बैटरी और जबरदस्त रेंज
इलेक्ट्रिक साइकल में आपको 2,808wh का पॉवरफुल एलजी बैटरी पैक दिया गया है। जो एक बार सिंगल चार्ज पर करीब 350 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है। इस ई-बाइक बैटरी पैक को चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है। अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इलेक्ट्रिक साइकल आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।