Citroen New 7 Seater Variant: Ertiga के वार का रामबाण इलाज है Citroen की 7 Seater MPV, मनमोहक रूप के साथ फीचर्स है बवंडर, मार्केट में 7 सीटर कार की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. कई लोगों का कहना है कि 7 सीटर कार के मामले में ये फैमिली के हिसाब से सबसे बेस्ट मानी जाती है. इसी पसंद को देखते हुए अब धीरे धीरे सभी वाहन निर्माता कंपनियां 7 सीटर कार लॉन्च कर रही हैं. मार्केट में Citroen की भी एंट्री लेने वाली है. जल्द ही यह कार मार्केट में आते से अपना राज्य स्थापित करना शुरू करेगी. आइए इस धाकड़ कार के बारे में विस्तार से जानते है.
यह भी पढ़े: KTM की गर्दन मरोड़ने आ रही Yamaha की नई चुलबुली बाइक, ताबड़तोड़ फीचर्स से करेगी KTM का खात्मा
सिट्रोएन 7 सीटर कार

सिट्रोएन का नया 7 सीटर वेरिएंट बेहद लाजवाब हो सकता है. सिट्रोएन इंडियन मार्केट में दो प्रोडक्ट लेकर आने वाली हैं. इसमें आपको C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस दिए गए है. कंपनी के हिसाब से सिट्रोएन की 7 सीटर MPV कंपनी की C3 हैचबैक पर बेस्ड होने वाली है. इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होने वाला है.इस कार को अभी लॉन्च नहीं किया गया है. वैसे ये लॉन्च कब होगी इसकी कीमत क्या होगी अभी कंपनी ने कुछ बताया नहीं है. सिट्रोएन का नया 7 सीटर वेरिएंट आपको कम कीमत में बड़ा धमाका मिलने वाला है.
Ertiga के वार का रामबाण इलाज है Citroen की 7 Seater MPV, मनमोहक रूप के साथ फीचर्स है बवंडर
सिट्रोएन 7 सीटर के लाजवाब फीचर्स

सिट्रोएन का नया 7 सीटर वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. सिट्रोएन 7 सीटर में 17-इंच की जगह 16-इंच के व्हील्स दिए जाएंगे. असल में यह Citroen C3 की तुलना में ज्यादा बड़ी होने वाली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आपको इसमें केबिन स्पेस काफी बड़ा मिलेगा. आपको इस नई 7-सीटर MPV की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग और ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स मिल जाते है. सिट्रोएन 7 सीटर में आपको ऐसे ही एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले है.

सिट्रोएन 7 सीटर बहुत ही बवाल कार है. सिट्रोएन 7 सीटर की इस कार में C3 हैचबैक से लिए गए स्टेलेंटिस के CMP यानी की कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन किया गया है. असल में यह MPV 4 मीटर से ज्यादा लंबी होने वाली है. इसमें आपको कंपनी के तरफ से आर्किटेक्चर को अपडेट करती है. सिट्रोएन 7 सीटर की शानदार कार आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.