EV Alto: ऑल्टो को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारने की कंपनी की बनी योजना, जाने क्या है कंपनी का प्लान , अभी भारत में EV का दौर चल रहा है और इस इलेक्ट्रिक वहन की Race में भारत में सबसे बड़ी कंपनी TATA Motors है। Tata ने Indian EV Market में अब तक कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है और आने वाले समय में और भी electric cars आने वाली है ऐसे में ही Maruti motors भी अपनी सबसे ज्यादा हाई सेल वाली कार आल्टो को इलेक्ट्रिक वेरियंट में उतरने की योजना बना रही है
ये भी पढ़िए: 27 kmpl के माइलेज के साथ आने वाली है New Maruti Ertiga 2023, इन्नोवा क्रिस्टा और किआ सेल्टोज़ को देगी…
जाने कब होंगी लॉन्च !
जी हाँ हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है की मारुती सुजुकी अपनी आल्टो को electric ( Alto electric) अवतार में लॉन्च कर सकती है हालांकि जनवरी में हुए ऑटो-एक्सपो में कंपनी ने ये ऐलान किया था की वो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti ev को अगले साल तक लॉन्च करेगी.
लेकिन हाल के दिनों में जो बातें सामने आयीं हैं. उनके मुताबिक़ evx से पहले आल्टो इलेक्ट्रिक को एक टेस्ट मॉडल के तौर पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Alto electric को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं इसे लेकर मारुती की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जाने कम्पनी का क्या है प्लान !
भारत के सबसे बड़ी वाहन निर्माण कंपनी में से एक Maruti Suzuki motors 2022 और 2023 के लिए लगभग 5000 करोड़ के केपेक्स को तैयार कर लिया है और कंपनी भारतीय बाजार में बिलकुल नए तरीके से investment करने जा रही है। जहा कंपनी लगभग 10,445 करोड़ का निवेश करके इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है टाटा की कारो के मुकाबले के लिए कंपनी एक कार पर फोकस कर रही है जिसकी लिस्ट में सबसे बड़ा नाम Alto का सामने आ रहा है माना जा रहा है की मारुती कम्पनी सबसे पहले अपनी कम कीमत वाली आल्टो को ev में परिवर्तित करेगी।
जाने क्या मिल सकते है फीचर्स !
जहां तक Alto electric में मिलने वाले फीचर्स की बात है तो इसमें पावर विंडोस फ्रंट पावर विंडोस रियर रियर व्यू मिरर पावर स्टीयरिंग, वाइपर सीट बेल्ट सीट बेल्ट वार्निंग, लो फ्यूल वार्निंग लाइट ओडोमीटर स्पीडोमीटर और एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स पहले की ही तरह मौजूद हो सकते हैं। जबकि एडवांस फीचर्स के तौर पर कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस. हीटर, रेन सेंसिंग वाइपर ऑटो हेडलैंप, पार्किंग सेंसर और केमरा जैसी खूबियां दी जा सकती हैं साथ ही इस कार को हाई एडवांस बनने के लिए इस में ai का इतेमाल भी कर सकती है।
ये भी पढ़िए: मार्केट में धूम मचाने आने वाली है New Tata Safari, Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar जैसी SUV को…
जाने क्या हो सकती है रेंज !
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Alto electric को एक मिड साइज कार की तौर पर तैयार किया जा सकता है. इसमें 300 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता हो सकती है। चार्जिंग टाइम को देखकर अक्सर ही कस्टमर्स इलेक्ट्रिक कार लेने से मुकर जाते हैं. लेकिन Alto electric को लेकर ये बातें चल रही हैं की छोटी कार होने के बाद भी इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Disclaimer– यह सभी जानकारी सोसाल मिडिया से ली गयी है इन जानकारी की पुष्टि हम करते।