Friday, September 29, 2023
Homeजरा हटकेफालतू पड़े कबाड़ से युवक ने बना डाली 6 पैरों से चलने...

फालतू पड़े कबाड़ से युवक ने बना डाली 6 पैरों से चलने वाली गाड़ी, वीडियो देख हुए सब हक्के-बक्के

फालतू पड़े कबाड़ से युवक ने बना डाली 6 पैरों से चलने वाली गाड़ी, वीडियो देख हुए सब हक्के-बक्के, मिडिया पर आपको ऐसी ऐसी चीज़े देखने को मिल जाए जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. अभी हाल ही में चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. असल में जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की एक युवक ने इसमें अपनी कारीगरी दिखाई है. आइए आज हम आपको इसका वायरल वीडियो दिखाते है.

यह भी पढ़े: गेम चेंजर बनकर जल्द मार्केट में स्टाइलिश लुक के साथ सबको आकर्षित करने आ रहा Honda का नया स्कूटर

कमाल है ये देशी जुगाड़

Desi jugad Uncle made a 6 wheeler from junk | Desi jugad: कबाड़ से चाचा ने बना  दी 6 पहिए वाली गाड़ी, मुड़ मुड़ कर देख रहे हैं लोग | Zee News Hindi

कबाड़ में पड़ी चीजों से कोई नई चीज बनाने की बात आती है तो कोई कार को हेलीकॉप्टर तो कभी कोई अपने जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो भी क्यों न. जो वीडियो अभी हाल ही में वायरल हो रहा है उसमे एक युवक ने एक ऐसा जुगाड़ किया है, जो सबको पसंद आ रहा है. शख्स ने अपने गैरेज में पड़े हुए कबाड़ से 6 पहिए वाली गाड़ी बना डाली है. आपने बिलकुल सही सुना इस युवक ने कबाड़ से 6 पहियों से चलने वाली गाड़ी बना है.

यह भी पढ़े: सपना को डांस करता देख ताऊ हुए बावले, आपको भी आ जाएगी देखकर लज्जा

देशी जुगाड़ का वायरल वीडियो

इस गाड़ी को देखकर आप भी हैरान हो जाओगे की ये कैसा कारनामा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स छोटी सी गाड़ी पर बैठा है. इस गाड़ी को देखते ही आपको लगेगा की ये छोटे बच्चे का खिलौना है. लेकिन अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि असल में ये जुगाड़ से बनाई गई एक छोटी सी 6 पहिए वाली गाड़ी है. आप जब इस गाड़ी को देखेंगे तो ये आपको किसी घोड़े जैसी लग रही है. असल में इस गाड़ी में चार पैर जैसे दिखने वाले चार रॉड लगे हैं और बीच में दो छोटे-छोटे टायर. इस गाड़ी पर बैठने के लिए सीट भी लगाई गई है. इस गाड़ी का डिजाइन बहुत ही आकर्षक लग रहा है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular