मामला धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है, जहां एक पत्रकार द्वारा छात्रावास की अधीक्षिका को जबरन डराया और धमकाया जा रहा है।
जिसकी शिकायत कुक्षी थाने में छात्रावास की अधीक्षिका सविता बघेल ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर एक सन्नी माली नामक पत्रकार द्वारा परेशान करने के संबंध में आवेदन दिया सविता बघेल ने बताया कि सन्नी माली नाम का व्यक्ति अपने आप को पत्रकार कहने वाला और न्यूज़ इंडिया का ब्यूरो चीफ बताकर सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी मानने वाला अब जबरजस्ती परेशान कर रहा है, जिसको सूचना के अधिकार में जानकारी भी समय रहते हैं
यह भी पढ़िए – धार की भोजशाला में मां सरस्वती की प्रतिमा रखने का किया प्रयास, तार फेंसिंग काटकर घुसे पुलिस जांच में जुटी

अधीक्षिका ने परेशान होकर की थाणे में शिकायत
उसे उपलब्ध करा दी बावजूद इसके बार-बार फोन लगाकर मामले को सेटल करने की बात कह रहा है और दूसरों से भी फोन लगावा कर सेटल करने की बात कहता है मेरे छात्रावास परिसर में कभी भी अंदर आ जाता है और यहां छोटी – छोटी बालिकाएं रहती है और वो अप शब्दों का प्रयोग करता है जिसके चलते हैं में इस फर्जी पत्रकार सन्नी माली से मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित हो रही हूं जिसके चलते में आज कुक्षी थाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
यह भी पढ़िए – भोलेनाथ की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में हिंदू धार्मिक संगठनों ने घेरा SDM कार्यालय, तत्काल कार्यवाही की मांग
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आज छात्रवास की अधीक्षिका द्वारा आवेदन आया है, जिसमे सन्नी माली द्वारा परेशान किया जा रहा है जबकि बालिका छात्रवास में जाने से पहले परमिशन होना चाहिए मगर वो कभी भी प्रवेश कर अधीक्षिका के साथ मानसिक रूप से परेशान कर रहा जिसकी जांच की जा रही है, जिसके बाद इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मोहन मोरी की खबर जिला धार