Advertisment

Farmer Strike: किसानो को रोकने के लिए राजस्थान के तीन जिलो में प्रशासन अलर्ट, धारा 144 सहित नाकाबंदी के कड़े इंतज़ाम

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Farmer Strike: किसानो को रोकने के लिए राजस्थान के तीन जिलो में प्रशासन अलर्ट, धारा 144 सहित नाकाबंदी के कड़े इंतज़ाम

Farmer Strike :- किसानो के दिल्ली कूच करने के एलान के बाद से हरियाणा और पंजाब बॉर्डर से सटे हुए जिलों में पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड पर अपनी गतिविधियों को बढ़ाया है। बॉर्डर से लगे 3 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है नैशनल हाईवे के साथ साथ पुलिस छोटे रास्तो पर भी कड़ी नजर जमाये हुए है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- MP Panchayat Sachiv Bharti 2024: ग्राम पंचायत में सचिव के पदों पर भर्ती के लिए होगी ऑनलाइन प्रक्रिया, जल्द आ सकता है बड़ा अपडेट

तीन जिलों में अलर्ट प्रशासन

श्री गंगा नगर और हनुमान गढ़ साथ ही अनूपगढ़ इन तीन जिलों में प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के और नाकाबंदी के इंतेज़ाम किये है. बहुत से रास्तो पर चार दीवारों में बैरिकेटिंग की गयी है. जिसमे एक बैरिकेड की कतार, और रोलर, कंटेनर, सीमेंट के बैरिकेड और जवानो की फोर्स जैसे कई पुख्ता इंतेज़ाम है.

Advertisment

हनुमान गढ़ में इंटनेट बंद

मंगलवार को किसानों के दिल्ली प्रदर्शन को लेकर हनुमानगढ़ जिले के पास अंतरराज्यीय बॉर्डर इलाकों पर नाकाबंदी को मजबूत किया गया है। संगरिया, फेफाना, भादरा, भिरानी, नोहर, और टिब्बी सीमा से लगे पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई है, और वाहनों की गतिविधियों को 6 स्थानों पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिले में धारा 144 लागू की गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। किसान 11 बजे हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को घेरने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़िए :- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कलाकार फैंस के दिलों के बादशाह बन गए

किसानो की कोई योजना की जानकारी पुलिस प्रशासन के पास नहीं है. परन्तु नाकाबंदी में कोई कमी नहीं है. श्र्री गंगानगर के किसानो से मिली जानकारी के अनुसार डबावली में हरियाणा और पंजाब के किसान जुटने वाले है. वही से दिल्ली कुछ करने की योजना तैयार होगी।

Advertisment
Latest Stories