Saturday, September 30, 2023
Homeखाना-खजानाफेमस और मशहूर गुजराती ढोकला अब तैयार करें मिनटों में स्वाद भी...

फेमस और मशहूर गुजराती ढोकला अब तैयार करें मिनटों में स्वाद भी होगा गुजरात जैसा, देखें आसान रेसिपी

Gujarati Dhokla Recipe: फेमस और मशहूर गुजराती ढोकला अब तैयार करें मिनटों में स्वाद भी होगा गुजरात जैसा, देखें आसान रेसिपी, क्या आप जानते है ये गुजरात की फेमस और मशहूर रेसिपी है यह गुजरात का पारम्परिक डिश है जो वह हर दिन बनता है लेकि हमारे जैसे लोगो को आज तक इसका स्वाद नहीं मालूम है, तो आज हम आपको ढोकला का गजब का स्वाद दिलाएंगे इस आसान सी रेसिपी के साथ। आइए हम आपको गुजराती ढोकला बनाना सिखाते है।

यह भी पढ़े: प्लेटिना को अपने पैरों तले रोंदने आ रही Honda की तूफानी बाइक, नए-नए फीचर्स के साथ कीमत ने मचाया गदर

ढोकला बनाने की बेहद आसान रेसिपी

Instant Besan Dhokla Recipe | Gujarati Recipes in English

बेसन- 1 कप
सूजी-1 कप
दही- 1 कप
हल्दी पाउडर-आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
हरी मिर्च-1 कुटी हुई
ईनो-1 पाउच
टिन का बर्तन
तेल- 1 चम्मच
करी पत्ते-7-8
हरी मिर्च –1 बीच से कटी हुई
नमक स्वादानुसार

फेमस और मशहूर गुजराती ढोकला अब तैयार करें मिनटों में स्वाद भी होगा गुजरात जैसा, देखें आसान रेसिपी

यह भी पढ़े: किसी हुस्न की परी से कम नहीं है कप्तान सौरव गांगुली की बेटी, कई हसीनाओं को करती है फ़ैल, देखें तस्वीरें

ढोकला बनाने की सरल रेसिपी

Quick and Fluffy Microwave Dhokla: A Gujarati Snack Delight - PotsandPans  India

गुजराती ढोकला बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले एक बड़ा सा बाउल लें. इसमें बेसन, सूजी, दही और पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. कम से कम 5-7 मिनट तक इसे फेंटना है. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ देंगे. अब इसमें हल्दी पाउडर, कुटी हुई हरी मिर्च, कुटा हुआ अदरक, नमक, 1 चम्मच तेल भी डाल दें. इसे एक मिनट तक और फेंटे. जब यह पूरी तरह अच्छे से फेटना हो जाए.

Rasiya Dhokla Recipe - NDTV Food

अब इस फेटे हुए घोल में आपको एक पाउच ईनो डालकर मिक्स कर लें. इससे ढोकला सॉफ्ट और स्पॉन्जी बनेगा. एक चौकोर आकार का टिन लें. उसमें अच्छी तरह से तेल लगा दें. कड़ाही में थोड़ा सा पानी डालकर गैस पर रखें. उसमें कोई कटोरी रख दें, ताकि ढोकले वाला टिन आसानी से इस पर रखा जा सके. टिन में ढोकला का पेस्ट डाल दें. अब यह जमकर तैयार हो जाएगा इसके बाद इसको टुकड़ो में काट ले. ढोकला बनकर तैयार है. अब इसे खाकर इसका मजा ले.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular