फिर चर्चा का विषय बने धीरेन्द्र शास्त्री, कहा – “पाकिस्तान को बनाएंगे हिन्दू राष्ट्र”

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री कुछ न कुछ कारण से सुर्खियों में बने ही रहते है। बहुत कम उम्र में धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी एक अलग और अद्भुत पहचान बनाई है। पर अपनी विवादित बयां के चलते वे विपक्षियों के निशाने में आ जाते है। हालही में धीरेन्द्र शास्त्री ने एक विवादित बयां दिया जिसमे उन्होंने कहा जिस दिन गुजरात को लेकर संगठित हो जायेंगे तो भारत क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनवायेंगे।

यह अभी पढ़े :Rajgarh News: 15 से 20 गांवो से घिरे शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी, मरीज परेशान

धीरेन्द्र शास्त्री का विवादित बयान

धर्म के नाम पर राजनीति को मिलती पटखनी - Aware News 24

जैसा की आप सभी ये जानते ही होंगे की धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा के चलते अलग-अलग शहर में जाते रहते है। हालही में वे गुजरात के सूरत में पहुंचे। वहां बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “गुजरात हम धन लेने नहीं आये हैं और ना सम्मान लेने आये हैं। हम तो बस हनुमान देने आये हैं। एक बात तुम अपनी जिन्दगी में याद रखना, जिस दिन गुजरात को लेकर संगठित हो जायेंगे तो भारत क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनवायेंगे।”

ये भी कहा बागेश्वर बाबा ने

Who is Dhirendra Krishna Shastri ? - धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं ? -  बागेश्वर धाम

धीरेन्द्र शास्त्री जहां भी कथा करने जाते है एक ऐसा बयान उनके द्वारा जरूर दिया जाता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। गुजरात के सूरत में पहुंचे शास्त्री जी ने पाकिस्तान को हिन्दू राष्ट्र बनाने के आलावा ये भी कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि ये कैसे संभव है? भारत पहले से हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है इसलिए जो सनातनि हिन्दू राष्ट्र को लेकर जाग्रत नहीं है उनको जागने का समय है।

यह भी पढ़े : क्या आप भी करते है धूप से आते ही ये गलतियां, तो हो जायें सावधान

ऐसे की थी हिन्दू राष्ट्र की मांग

Dhirendra Shastri in Mumbai: 'मुंबई को मायानगरी से माधव नगरी बनाना है',  बागेश्वर धाम सरकार का ऐलान

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान कहा था की हर बार हनुमान अर्जी लगता हु पर इस बार देश के लोगो से अर्जी लगाना चाहता हु की वो देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग करे। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाला पाकिस्तानी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग नहीं करेगा उसे हम भारतीयों से कोई लेना देना नहीं है। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग तो हम भारतीयों को ही करनी होगी। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अब तक भारत के संविधान में 125 बार संशोधन हो चुके हैं। संविधान में एक बार और संशोधन होगा और इस बार 126वां संशोधन भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए होगा।

Leave a comment