Advertisment

flower business : दिल और दिमाग़ को महकाये,इसी तरह आपकी जिंदगी को महकायेगा ये बिज़नेस

author-image
By Sagar Charpe
New Update
flower business : दिल और दिमाग़ को महकाये,इसी तरह आपकी जिंदगी को महकायेगा ये बिज़नेस

flower business : दिल और दिमाग़ लो महकाये,इसी तरह आपकी भी जिंदगी को महकायेगा ये बिज़नेस फूलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। फूल दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक होते हैं। जो अपने रूप रंग से सबका मन मोह लेता है। इसके साथ सभी प्रकार के फूल हमारी धरती की भी सुंदरता को बढ़ाते है।

Advertisment

फूलों का प्रयोग बड़े-बड़े पर्व, त्यौहार में सजावट आदि के काम में किया जाता है। अतः फूल का व्यापार बहुत अच्छा चलने वाला व्यापार है। विभिन्न तरह के पर्व त्योहारों पर भी फूल के बुके व माला दिए जाते हैं।

फूल बहुत प्रकार के होते हैं, जिनका इस्तेमाल माला बनाने, बुके बनाने में किया जाता है। फूल की सहायता से आप भी एक अच्छा व्यापार कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको फूलों का बिज़नेस कैसे शुरू करें इस विषय में विस्तारपूर्वक बताएँगे।

यह भी पढ़िए-घर के आँगन में करे इस मुर्गी का पालन, थोड़े ही समय में हो जाओगे मालामाल देखे पूरी डिटेल

Advertisment

फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें

फूलों के बिजनेस मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा चार्ज करने के कारण लोग फूलों की जगह प्लास्टिक के फूलों और कपड़े के फूलों का यूज करते हैं और वे फूलों की डेकोरेशन नहीं करवाते। परंतु शहरों में लोग ठीक इसके विपरीत पैसों की चिंता किए बिना डेकोरेशन पर ध्यान देते हैं और वे डेकोरेशन के लिए अच्छी खासी राशि भी चुकाने को तैयार होते हैं।

publive-image
Advertisment

फूलों का व्यापार कैसे शुरू करे

फूलों का व्यापार कोई भी बहुत ही कम लागत में और बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है और इतना ही नहीं इसके अलावा अनेकों प्रकार के माध्यम से आप फूलों के व्यापार को भी शुरू कर सकते हैं। फूलों का व्यापार शुरुआती समय में शुरू करने के लिए आप किसी मंदिर या किसी धार्मिक संस्थान के आगे अपनी छोटी सी दुकान खोल कर व्यापार को शुरू कर सकते है।

जैसा कि हम सभी लोगों को पता ही है यदि हम कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले उस बिजनेस को लेकर आपको कितना ख़र्चा हो सकता है। ठीक उसी प्रकार यदि आप चाहते हैं यदि आप फूलों का व्यापार छोटे स्तर से शुरु करेंगे तो 20 से 30 हजार रूपये के बीच में आप इस काम को शुरू कर सकते है।

फूलों के व्यापार में लागत हमेशा फूलों पर ही निर्भर करती है। क्योंकि अलग-अलग प्रकार के फूल मार्केट में अलग-अलग कीमतों पर मिलते हैं। अतः इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यदि आप अपना यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आप जल्द से जल्द सक्सेस होंगे।

फूलों को कहां से खरीदें

फूलों को खरीदने के लिए आप विभिन्न प्रकार के लोगों से संपर्क बना सकते हैं और उनसे ताजे और अच्छे फूल प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

फूल सप्लायर: आप अपने आसपास किसी ऐसे सप्लायर से फूल खरीद सकते है, जो समय पर आपको ताजा फूलों की डिलीवरी दे सके।
फूल माली से: ताजा फूल खरीदने के लिए आप किसी अच्छे व बड़े माली से भी ताजा फूल खरीद सकते है।
फूलो की मंडी: आप अपने आसपास की किसी भी फूल मंडी से भी ताजा फूल खरीद सकते है।

फूलों के व्यापार में पैकिंग

इस व्यापार के लिए फूलों की पैकिंग बुके की पैकिंग के लिए आपको विशेष ध्यान देना होता है। इस व्यापार में एकदम आकर्षक पैकिंग अलग-अलग प्रकार के बुके बनाना, अलग-अलग फूलों की माला बनाना, इन सभी पर विशेष ध्यान देना होता है।

अगर आपको बुके बनाने और माला बनाने के डिजाइन के तरीके नहीं आते हैं तो आप किसी कुशल कारीगर की सहायता से भी इस काम को कर सकते हैं या फिर ट्रेनिंग भी ले सकते हैं और अपने व्यापार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़िए-नौगांव रोड पर चौबे वेयर हाउस के समीप संचालित, तंबाकू गोदाम पर मारा प्रशासन ने मारा छापा

आइए जानते हैं इस व्यापार के लिए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान में रखना होगा।

सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगी आपको किसी भी प्रकार की कोई फूलों से एलर्जी तो नहीं है।
यदि आप अपनी दुकान में फूलों की बिक्री कर रहे है तो इस बात का विशेष ध्यान रखो कि फूलों की डंडी कहीं से टूट ना जाए, वरना वह बिकेगा नहीं। पैकिंग करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना होता है कि ज्यादा छोटे साइज के बॉक्स में पैकिंग ना करें, जिससे फूलों को नुकसान ना हो।
अपनी मार्केटिंग बढ़ाने के लिए किसी बड़े होलसेलर को अपने फूल बेचकर अपने व्यापार को बढ़ाया जा सकता है।
ज्यादा अधिक मुनाफा कमाने के लिए आप अपनी दुकान पर कुछ गिफ्ट आइटम से मिलते जुलते प्रोडक्ट भी रख सकते हैं।
व्यापार ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा भी प्रोडक्ट बेचकर बढ़ाया जा सकता है।

Advertisment
Latest Stories