Free Smartphone Scheme:गहलोत सरकार ने 40 लाख महिलाओं को दिए फ्री स्मार्टफोन। वर्ष 2023 के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सभी राजनैतिक दल एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। चुनाव से पहले राजनैतिक पार्टियों की हालिया रणनीति और दांव-पेंच देखकर ऐसा लगता है,,जैसे राजस्थान में सत्ता और कुर्सी की लड़ाई महिला वोटर्स के इर्द-गिर्द घूम रही है। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस से लेकर BJP तक सभी राजस्थान की आधी आबादी यानि महिला मतदाताओं को अपने खेमे में लाने की जुगत बना रहे है।
यह भी पढ़े :- Birla Group: बिड़ला ग्रुप की पेपर मिल में ब्लास्ट, पल्प टैंक फटने से 1 दर्जन से ज्यादा मजदुर घायल
अशोक गहलोत ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तौफा
इसी कड़ी में कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की प्रत्येक महिला तक मोबाइल फ़ोन पहुँचाने के लिए ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ का शुभारंभ किया। इसके लिए जयपुर के बिरला सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसकी थीम थी ‘नॉलेज इज पावर’। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरंजीवी परिवारों की पात्र महिलाओं, मुखियाओं और छात्राओं को 3 साल के इंटरनेट के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े,,, इसलिए प्रशासन ने महिला सशक्तीकरण के लिए प्रदेश में 400 से ज्यादा मोबाइल वितरण कैंप लगाए थे।
यह भी पढ़े :-IMD Red Alert: उत्तराखंड के 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट ! भारी बारिश से हालात बेकाबू
Free Smartphone Scheme:गहलोत सरकार ने 40 लाख महिलाओं को दिए फ्री स्मार्टफोन
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
जयपुर के बिरला सभागार में मोबाइल लेने आई महिलाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आज हम चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन देकर ‘डिजिटल लिटरेसी’ बढ़ाने की ओर एक और बड़ा कदम उठा रहे है, जिससे महिलाएं खुद ही ऑनलाइन होने वाले काम जैसे कि सरकारी योजनाओं, एजुकेशन, शॉपिंग, पेमेंट समेत तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी।
आपको बता दें ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ के तहत सरकार ने 1.35 करोड़ महिलाओं को फ्री में मोबाइल फोन देने का लक्ष्य रखा है। योजना के पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को मोबाइल बांटे गए। वहीं, दूसरे फेज में 80 लाख पात्र लाभार्थी महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।