Advertisment

गांव में किसानी के साथ जोड़े ये 3 व्यापार, आमदनी होगी तीगुनी, कम खर्चे में होगा ज्यादा मुनाफा

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
गांव में किसानी के साथ जोड़े ये 3 व्यापार, आमदनी होगी तीगुनी, कम खर्चे में होगा ज्यादा मुनाफा

Small Business Idea: गांव में किसानी के साथ जोड़े ये 3 व्यापार, आमदनी होगी तीगुनी, कम खर्चे में होगा ज्यादा मुनाफा, गांव में किसानी के सिवाय कोई व्यापार नहीं करता है कुछ दुकाने, या छोटे मोटे कार्य होते है, अगर आप किसान है और खेती के साथ साथ कुछ अच्छा स्टार्टअप करना चाहते है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है आप खेती के साथ साथ ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते है जिससे आपके पास आय में वृद्धि हो जायेगी।

Advertisment

यह भी पढ़िए : -जनरेटर चालू करने के लिए मजदूरों का अतरंगी कर्मकांड, बाइक को उठाकर बनाया हैंडिल, देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

इन बिजनेस में खर्चा भी कम आता है, और कमाई भी अच्छी खासी हो जाती है, वैसे भी बढ़ती महंगाई में अकेले किसानी से काम नहीं चल सकता, अगर आप व्यापर करना चाहते है तो सरकार उद्यम योजना भी चलाती है, जिससे अनुदान मिल जाता है और सहायता मिल जाती है, जाने कौन से है वो साइड बिजनेस

जल्द शुरू करे पशुपालन और डेयरी फार्म

Advertisment
publive-image

बाजार में दूध से बने प्रोडक्ट की भी मांग बढ़ रही है. कई बड़ी कंपनियां इस बिजनेस में पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन उनकी पहुंच ग्रामीण इलाकों में मजबूत नहीं है. ऐसे में आप अपने गांव में दूध का बिजनेस (Dairy Farm Business) शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान खेती के दौरान 10-12 पशुओं के साथ डेयरी फार्म की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप कुछ देसी गायों शुरूआत करेंगे तो आपको बाजार में दूध की ऊंची कीमत मिल सकती है. इसके अलावा पशुओं का गोबर खेत में जैविक खाद के रूप में भी काम आएगा.

लाभ का धंधा है मुर्गी पालन

Advertisment
publive-image

मुर्गी पालन भी अच्छा मुनाफा दिला सकता है क्युकी मांस और अंडे खाने वालो की भी संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आप मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Business) का बिजनेस शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. मुर्गियों और अंडों की लोकल बाजार में भी अच्छी रेट मिल जाती है और इनकी डिमांड सालों भर रहती है. सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को इस बिजनेस के लिए सब्सिडी और बैंकों से सस्ते रेट पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाती है. ये भी अच्छा व्यापार है।

यह भी पढ़िए : -घर के छोटे से कोने में खूंटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, होगी ताबड़तोड़ कमाई, जानिए पालन का तरीका

गांव में शुरू करे आटा चक्की

publive-image

सबके दैनिक जीवन में उपयोगी आटा ही आता है तो चक्की की आवश्यकता सबको होती है किसान गेहूं के अलावा तरह-तरह के दाल दलहन का आटा बनाकर बेच सकते हैं. आज के समय में आर्गेनिक अनाज और उसके आटे की मांग काफी अधिक है. ऐसे में आप एक आटा चक्की यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप बताए गए सभी बिजनेस के लिए सरकार की उद्यम योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.

Advertisment
Latest Stories