Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा, जानिए सनी देओल की फ़िल्म ने 7 दिनों में किन फिल्मों को पीछे छोड़ा! गदर 2 न सिर्फ नए रिकार्ड्स कायम कर रही है बल्कि हर दिन छप्पर फाड़ कमाई भी कर रही है,सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाल मचा रही है। फ़िल्म ने रिलीज़ के साथ ही कई रिकार्ड्स अपने नाम किये है,,गदर 2 ने पहले हफ्ते में ही काफी अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म ने एक ही दिन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, और बड़े इत्मीनान से 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली। फिल्म रिलीज़ के 7 दिनों के बाद भी दर्शकों के बीच लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जहां और दूसरी फिल्मों के लिए गुरुवार तक ऑडियंस को जमा करना मुश्किल हो जाता है वही इस फिल्म के लिए सात दिन बाद भी लोगों का क्रेज बरकरार है। जिसका साफ मतलब है की गदर 2 ने पहले ही साथ दिन में करीब 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह भी पढ़े – Sunny Deol in Indore : सनी देओल ग़दर 2 के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे, जानिए पाकिस्तान पर सनी क्या कुछ बोले?
गदर 2 ने कायम किये नए रिकार्ड्स
वहीं बात अगर रिकार्ड्स की करें तो सनी की फिल्म ने KGF 2 और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए, पठान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। पहले स्थान पर पठान अपने 351 करोड़ रूपए के शुरुआती 7 दिन के कलेक्शन के साथ बनी हुई है। तीसरे और चौथे नंबर पर KGF 2 और बाहुबली 2 है,,आपको बता दें KGF 2 ने केवल अपने हिंदी वर्जन से पहले हफ्ते में 268 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वही दूसरी तरफ बाहुबली 2 ने पहले हफ्ते में 247 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं गदर 2 का उत्साह लोगों में कम होता नहीं दिख रहा है। फिल्म की 8 वे दिन की तगड़ी एडवांस बुकिंग है। आपको बता दें गदर 2 बॉलीवुड की ऐसी 12 वी फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। आने वाले वीकेंड में फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिलने वाला है, अब देखना होगा की दूसरे वीकेंड के आखिरी तक का कलेक्शन कितना जाता है, क्योकि इन्हीं से तय होगा की फिल्म कब तक 500 करोड़ का अकड़ा तय करेगी।