Tuesday, November 28, 2023
Homeमुख्य खबरेंगहलोत ने बता दिया कौन-कितनी सीट जीत रहा है, आइए जानते है...

गहलोत ने बता दिया कौन-कितनी सीट जीत रहा है, आइए जानते है क्या है पूरी खबर!

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके मद्देनजर नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। ऐसे में कई दिग्गज आज नामकांन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव के लिए आज नामाकंन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात चीत की। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी उनके साथ मौजूद थे । गहलोत ने नामांकन दाखिल करने से पहले पुरखों का आशीर्वाद लिया और अपनी बड़ी बहन से भी मिलने गए।

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कैप्शन में लिखा, पुरखों का आशीष, बड़ी बहन के आशीर्वाद और परिवार जन के सद्भाव के साथ जीत को ध्यान में रखते हुए नामांकन के लिए प्रस्थान किया। बहन से आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामांकन दाखिल करने गए। वहीं नामांकन फॉर्म भरने के पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने अपना धर्म निभाया है और इस बार जनता का मन सरकार को रिपीट करने का है। सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर अपने कार्यकाल के दौरान राजस्थान में हुए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में राजस्थान की योजनाओं की चर्चा हो रही है और इससे पहचान भी बदली है।

यह भी पढ़े: चुनावी रैली में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर लगाए आरोप, नेताओं का एक दूसरे पर पलटवार जारी!

25 नवंबर को मतदान होगा

आपको बता दें राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। देखा जाए तो पिछले तीन दशकों प्रदेश में ये परंपरा रही है कि हर कार्यकाल के बाद सत्ता परिवर्तित होती है। हालांकि गहलोत का दावा है कि इसबार सरकार रिपीट होगी। राज्य में लगातार हो रही की ED की कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा ED, इनकम टैक्स और CBI देश की महत्वपूर्ण संस्थाएं होती हैं। इनका इस्तमाल सरकार गिराने के लिए हो रहा है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular