गलती से भी किसी के सामने मत देखना पम्मी पहलवान की ये webseries, बोल्डनेस की कर दी है सारी हदे पार भरी बरसात में आ जायेंगा गर्मी वाला फील जैसा की आप सभी तो जानते ही होंगे पिछले कुछ समय में ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए है जिसपे कई ऐसे वेब सीरीज प्रसारित होते हैं जिसमें लोगों को मनपसंद कंटेंट देखने को मिल जाते हैं। जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रचलन बढ़ा है उसके बाद से कई नामी सितारे सुर्खियों में आ गए हैं और कुछ उन्ही नामी अभिनेत्रियों में अदिति पोहनकर का नाम शामिल होता है।
पम्मी पहलवान बिखेरती है अपना जलवा
पम्मी फैंस पर बिखेरती है अपना एक तरफ़ा जलवा आश्रम वेब सीरीज में इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपनी अदाओं का ऐसा जलवा दिखाया था कि सभी लोग उनके दीवाने हो गए थे। हालांकि आश्रम में तो अदिति ने पम्मी पहलवान का संस्कारी किरदार निभाया था लेकिन अब जिस वेब सीरीज में यह अभिनेत्री नजर आई है उसमें उन्होंने सारी हदों को पार कर दिया है। आइए आपको बताते हैं पम्मी पहलवान ने कौन से वेब सीरीज में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाया है जिसे देखते ही सभी लोग दीवाने हो गए हैं।
गलती से भी किसी के सामने मत देखना पम्मी पहलवान की ये webseries, बोल्डनेस की कर दी है सारी हदे पार भरी बरसात में आ जायेंगा गर्मी वाला फील
पम्मी है बेहद है खूबसूरत

पम्मी है बेहद ही खूबसूरत आश्रम वेब सीरीज एक ऐसी सीरीज थी जिसमें काम करने वाली सभी अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत थी। चाहे वह बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हो या फिर पम्मी पहलवान के रूप में नजर आने वाली अदिति हो। इस सीरीज में अदिति ने तो बहुत संस्कारी भूमिका निभाई थी लेकिन हाल ही में उनकी जो नई वेब सीरीज आई है उसमें उन्होंने अपनी सारी हदों को पार कर दिया है। उन्होंने अपनी इस नई वेब सीरीज में इस अभिनेत्री ने 6 मर्दों के साथ संबंध बनाया है और सब के साथ उन्होंने कपड़े उतार कर एक से बढ़कर एक दृश्य दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे पम्मी पहलवान का यह शानदार अंदाज देखकर लोगों के मन मचलने लगे हैं और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करने लगे हैं।
पम्मी पहलवान फैंस को बनाती है दीवाना

पम्मी पहलवान आश्रम वेब सीरीज में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाली पम्मी पहलवान इन दिनों तब सुर्खियों में आ गई है जब इस खूबसूरत अभिनेत्री को उनके नए वेब सीरीज “SHE” में देखा गया है। जिस किसी ने भी अदिति पोहनकर को इस वेब सीरीज में हॉट अवतार में देखा है तब सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने ऐसे बोल्ड सीन दिए हैं जिसे देखकर लोगों के मुंह में पानी आ रहा है। वैसे तो यह अभिनेत्री अक्सर संस्कारी अवतार में नजर आ रही है लेकिन इस वेब सीरीज में उन्होंने अपनी सारी हदों को भूलकर ऐसा फिगर दिखाया है कि सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं। इस वेब सीरीज के दो भाग अमेजॉन पर उपलब्ध है और इसमें अदिति की ऐसी अदाएं हैं जिसे देखकर आपकी रात रंगीन हो जाएगी और आप उनके उन दृश्यों को कभी भुला नहीं पाएंगे।