Gardning Tips: घर इस तरीके से लगाए नर्सरी से लाये हुए पौधे कम समय में कर लगे अच्छी ग्रोथ

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Gardning Tips: घर इस तरीके से लगाए नर्सरी से लाये हुए पौधे कम समय में कर लगे अच्छी ग्रोथ

Gardning Tips: आज के समय में हम सभी अपने घर में पौधे लगाना पसंद करते हैं। पौधे घर में हरियाली लाते हैं और साथ ही एक सकारात्मक वातावरण भी बनाते हैं। जिन लोगों को बागवानी पसंद होती है वे अक्सर नर्सरी से पौधे खरीदते हैं या फिर इन्हें ऑनलाइन खरीदने का चलन भी काफी बढ़ गया है।

यह भी पढ़िए :- Mausam Update: राज्य में भारी बारिश का अलर्ट! गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल,IMD ने दी एडवाइजरी

नर्सरी से आप कई तरह के पौधे कम कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, जब आप इन नए पौधों को अपने घर में गमले में लगाते हैं तो आपको थोड़ा सा सावधान रहना बहुत जरूरी होता है। अगर नए पौधे को गमले में सही तरीके से ट्रांसप्लांट नहीं किया गया तो पौधे के मरने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि पौधे को गमले में लगाने के बाद वह बढ़ता ही न हो और कुछ ही समय में सूखने लगे। हो सकता है कि आप भी कभी इसी तरह की स्थिति का सामना कर चुके हों। इसलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनको अपनाकर आपको नर्सरी से लाए पौधे को पौधे में लगाना चाहिए-

पौधे पर ध्यान दें

कई बार ऐसा भी होता है कि हमें पौधों के बारे में सही जानकारी नहीं होती है और हम नर्सरी से संक्रमित पौधे ले आते हैं। ऐसे में जब उन पौधों को गमले में लगाया जाता है तो वे बढ़ नहीं पाते हैं। इसलिए जब भी आप नर्सरी से पौधे खरीदने जाएं तो पहले थोड़ा सा रिसर्च जरूर कर लें। जिस पौधे को आप खरीदना चाहते हैं उससे जुड़ी जानकारी को अच्छे से ऑनलाइन पढ़ें।

सही समय पर ट्रांसप्लांट करें नर्सरी से लाए पौधे को गमले में लगाते समय आपको समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बहुत ज्यादा गर्मी या ठंड के दौरान कभी भी पौधे को न लगाएं। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप नर्सरी से पौधा लाने के तुरंत बाद ही उसे न लगाएं। हमेशा ध्यान रखें कि आप पौधे को कम से कम 3 से 4 दिन तक छायादार जगह पर रखें। इससे पौधे को वातावरण में एडजस्ट होने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, शाम का समय पौधे लगाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।

यह भी पढ़िए :- किशमिश भिगोकर खाने के आप भी दोड़ेगे घोड़े की रफ़्तार से ,बस जान ले लेने का तरीका

पौधे को पानी दें

पौधे को ट्रांसप्लांट करने से पहले उसके मौजूदा कंटेनर में अच्छे से पानी दें। यह छोटा सा स्टेप जड़ों के आसपास की मिट्टी को ढीला करने में मदद करता है और पौधे को ट्रांसप्लांट शॉक का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसे सही तरीके से हटाएं नर्सरी से लाए पौधे को ट्रांसप्लांट करते समय इसे सही तरीके से हटाना बहुत जरूरी होता है। मिट्टी और जड़ों को ढीला करने के लिए नर्सरी कंटेनर के किनारों पर धीरे से टैप करें। इसे कभी भी जोर से बाहर न निकालें। ध्यान रखें कि आप पौधे को उसके आधार से पकड़ें, तने से नहीं।

You Might Also Like

Leave a Comment