Gaurav Gogoi: गौरव गोगोई ने संभाली राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कमान। गहलोत सरकार एक बार फिर राजस्थान की सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश रही है। फिर चाहें वो लोक-लुभावन घोषणाएं हो या फिर जमीनी तैयारी, पार्टी की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बीते दिनों स्क्रीनिंग कमेटी गठित करते हुए विधिवत ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023’ का श्रीगणेश कर दिया। आपको बता दें यह स्क्रीनिंग कमेटी चुनाव में सबसे ज्यादा पॉवरफुल मानी जाती है, क्योंकि स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा ही चुनावों में किसी भी पार्टी की सीटों पर टिकट का बंटवारा किया जाता है।
यह भी पढ़े :- Ashok Gehlot: BJP नेताओं पर भड़के गहलोत ! bjp नेताओं को कहा नाकाबिल
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
आगामी लोकसभा चुनाव और 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव के दौरान सबसे पॉवरफुल राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी की कमान किसी वरिष्ठ और अनुभवी नेता को देने के बजाय राहुल गांधी के खास और विश्वासपात्र युवा कांग्रेस नेता Gaurav Gogoi को सौंपी हैं। अब देखना ये होगा कि क्या कांग्रेस आलाकमान का यह दाव राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुर्सी बचा पाएगा या नहीं ?
यह भी पढ़े :- Rajasthan Congress: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का BJP पर वार
Gaurav Gogoi: गौरव गोगोई ने संभाली राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कमान
क्या कांग्रेस के काम आएगी नई रणनीति ?
क्योंकि सियासी गलिहारों में इस बात की चर्चा तेज है कि कांग्रेस का ये पैंतरा चुनावी दौर में उनकी मुश्किलें भी बड़ा सकता है ? हालांकि कांग्रेस हाईकमान इस बाद को अच्छी तरह समझता है कि चुनावी मैदान में BJP जैसी सशक्त पार्टी को हराने के लिए युवा जोश के साथ-साथ अनुभव भी जरुरी है। Gaurav Gogoi असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे है। ऐसे में पार्टी हाईकमान ने गौरव गोगोई को इस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त करके राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की है। वहीं अगर बात राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की करें, तो BJP नेता इन तैयारी से कोसो दूर है।
बागी पायलेट को रोकने के लिए कांग्रेस का नया प्लान
कमेटी में उत्तराखंड प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके विधायक गणेश गोदियाल के साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अभिषेक दत्त को भी स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्क्रीनिंग कमेटी के आदेश जारी कर दिए। जिसके अनुसार सचिन पायलट को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायक प्रत्याक्षियों के टिकट पर मोहर लगाने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट का नाम भी शामिल है। यानि की टिकट बांटने में पायलट की बात का वजन इस बार भी ज्यादा होगा।