गहलोत सरकार ने की मनचलों की खाट खड़ी, सरकारी नौकरी में अयोग्य घोषित होंगे मनचले लड़के। बीते दिनों राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हुए भारी बवाल के बाद अब गहलोत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राजस्थान में ‘आदतन मनचलों और छेड़छाड़ में संलिप्त होने वालों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चियों, लड़कियों व महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्रता करने वालों को अब राजस्थान में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़े :- Tamatar Chori: बेंगलुरु से चोरी हुए 21 लाख के टमाटर! 11 दिन से लापता है ट्रक
राजस्थान में बदमाशों को नहीं मिलेगी नौकरी
CM गहलोत ने सख्त कदम उठाते हुए कहा ऐसे मनचले लड़के पूरा समाज का माहौल खराब करते हैं। इनके कारण हमारी बहू-बेटियां असहज महसूस करती है, इसलिए इनका इलाज जरूरी है। छेड़छाड़ करने वालों के कैरेक्टर सर्टिफिकेट यानि चरित्र प्रमाण पत्र में इसका उल्लेख किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अन्य दस्तावेजों के साथ नौकरी लेने आए युवाओं का कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी जाँचा जाएगा। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का सर्टिफिकेट खराब पाया जाता है तो उसे सभी परीक्षाएं पास करने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़े :-Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल ! कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
गहलोत सरकार ने की मनचलों की खाट खड़ी, सरकारी नौकरी में अयोग्य घोषित होंगे मनचले लड़के
देर रात तक खुले नाइटक्लब पर सरकार सख्त
इसी के साथ राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने तय समय से ज्यादा खुलने वाले नाइटक्लब को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में रात को 12:00 बजे के बाद कोई भी नाइट क्लब नहीं खुलेंगे। अगर कोई भी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो क्लबों के प्रबंधकों के साथ-साथ मालिकों की भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा। और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं ऐसे क्लबों का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।